Shani Ke Shubh Sanket : न्याय के देवता और कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनि देव की कृपा (Shani Ke Shubh Sanket) होते ही व्यक्ति का जीवन हर सुख-संपन्नता से भर जाता है। (Shani Ke Shubh Sanket) वहीं शनि की नाराजगी जीवन को बर्बाद करने में देर नहीं लगाती है इसलिए लोग शनि देव से बहुत डरते हैं। उस पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या जैसी महादशा बहुत कष्ट देती हैं। हालांकि शनि जब कृपा करते हैं तो व्यक्ति को चौतरफा लाभ मिलता है।
Shani Ke Shubh Sanket
शनि की कृपा होने के संकेत
जिस तरह शनि खराब होने के लक्षण जीवन में साफ नजर आते हैं, वैसे ही शनि के शुभ होने या शनि देव की कृपा मिलने के संकेत भी मिलते हैं। आइए जानते हैं कि वे कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति पर शनि की कृपा होने लगी है या होने वाली है।
– यदि शनिवार के दिन जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। यह बताता है कि आप पर शनि देव खुश हो गए हैं और अब एक-एक करके आपके सारे काम बनने लगेंगे।
कब से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, जानें इसके नियम और महत्व kanwar yatra 2022
इस दिन से शुरू करेंगे नया काम तो मिलेंगे शुभ लाभ और सफलता Lucky Day
– यदि आपको अचानक कहीं से पैसा मिल जाए या आप तेजी से अमीर बनने लगें तो समझ लें कि आप पर शनि की कृपा हो गई है। शनि अपार धन-वैभव और ऐश्वर्य देने वाले हैं। ऐसा होने पर खूब दान-पुण्य करें। गरीबों की मदद करें।
– यदि आपका तेजी से मान-सम्मान बढ़े तो मान लें कि यह शनि की आप पर मेहरबानी का फल है। शनि की जब कृपा होती है तो व्यक्ति की ख्याति दूर-दूर तक फैल जाती है। ऐसे में शनि देव का धन्यवाद करें और उनका पूजा-पाठ करें।
– शनि की कृपा अच्छी सेहत भी देती है। यदि आपकी सेहत लगातार अच्छी रहे, किसी तरह का कोई कष्ट न हो तो यह भी शनि देव की कृपा होने का संकेत है। ऐसा होने पर रोगियों की मदद के लिए दान करें। साथ ही शनिवार को शनि मंदिर जाकर उनकी पूजा करें।
बना खतरनाक योग, तबाही मचाएंगे बुधवार! जानें उपाय Ashadh 2022
बचकर रहें इस राशि के लोग, शनि करेंगे जमकर परेशान! Shani Sade Sati
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।