Shakuni Pasa Mysteries: गांधार देश के राजा (Shakuni Pasa) सुबल के 100 पुत्र और एक पुत्री थी. सबसे छोटे पुत्र का नाम शकुनि (Shakuni Pasa) और पुत्री का नाम गांधारी था. शकुनि की पत्नी का नाम आरशी था. दोनों के 3 पुत्र उलूक, वृकासुर और विप्रचित्ती थे. (Shakuni Pasa) जब गांधारी का विवाह होने वाला था, उस समय ज्योतिषियों ने बताया कि उनकी जन्म कुंडली में पहले पति की मृत्यु का योग है. इसके उपाय के लिए गांधारी की शादी एक बकरे से करने की सलाह दी गई. इसके बाद ही गांधारी की शादी धृतराष्ट्र से हुई.
Shakuni Pasa Mysteries
धृतराष्ट्र को पसंद नहीं करते थे शकुनि
बताया जाता है कि धृतराष्ट्र के रिश्ते से शकुनि जरा भी खुश नहीं थे. उनका सोचना था कि धृतराष्ट्र जन्मांध है और उनका सारा राजपाट तो भाई पांडु ही देखते हैं. विवाह के बाद धृतराष्ट्र और पांडु को गांधारी की कुंडली और बकरे के साथ हुई शादी का पता चल गया. दोनों का बहुत गुस्सा आया और गांधारी के पिता समेत 100 भाइयों को पकड़कर जेल में डाल दिया.
पिता के हड्डियों का पासा
युद्ध बंदियों को मारा नहीं जा सकता. ऐसे में गांधारी के परिवार को भूखा रखकर मारने की योजना बनाई गई. बंदियों को रोजाना महज एक मुट्ठी अनाज दिया जाता था. सभी समझ गए कि उनको भूखा रखकर मारने की योजना है. ऐसे में सभी ने वह अनाज शकुनि को खिलाने की सोची. उन्हें लगा कि कम से कम परिवार के एक शख्स की जान तो बचेगी. शकुनि के पिता ने मरने से पहले उससे कहा कि मेरे मरने के बाद हड्डियों से पासा बनाना. ये पासे हमेशा तुम्हारी आज्ञा मानेंगे, तुमको जुए में कोई हरा नहीं सकेगा.
3 राशि वालों को होगा महाधन लाभ, सूर्य अपनी प्रिय राशि में करेंगे गोचर Surya Gochar
बुध हुए उदय, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के आसार Budh Grah Uday
पासों से बनाई बदले की योजना
परिवार के मौत के बाद शकुनि के मन में धृतराष्ट्र के प्रति गहरी बदले की भावना थी. हालांकि, शकुनि अपने व्यवहार और चालाकी से बाद में जेल से छूट गया और दुर्योधन का प्रिय मामा बन गया. शकुनि ने इन्हीं पासों का इस्तेमाल कर बदला लेने की योजना बनाई थी.
हाथी दांत के बने थे पासे?
बहुत से विद्वानों का मत है कि शकुनि के पासे हाथीदांत के बने हुए थे, लेकिन शकुनि मायाजाल और सम्मोहन में महारथी था. पासे फेंकने के बाद कई बार वह पांडवों के पक्ष में होते थे, लेकिन शकुनि की मायाजाल से उन्हें लगता था कि वो हार गये हैं. बता दें कि महाभारत युद्ध के आखिरी 18वें दिन शकुनि मामा का वध हुआ था. सहदेव ने शकुनि का वध किया और उनके जुड़वा भाई नकुल ने शकुनि के पुत्र उलूक को मौत के घाट उतारा था.
इस मंदिर में कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति Nagpanchami Special
जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण बेशुमार धन, अर्पित करें ये एक चीज Janmashtami 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।