Rose Petals Vastu Tips

गुलाब की पत्तियां भी है चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ Rose Petals Vastu Tips

Rose Petals Vastu Tips : घर को (Rose Petals) सजाने-संवारने और सुंदर बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. (Rose Petals) घर को पेड़-पौधों से सजाते हैं. नई तरह के शो-पीस आदि लगाते हैं. लेकिन कई बार वे घर को सजाने के चक्कर में (Rose Petals) वास्तु के कुछ जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगते हैं. वास्तु के अनुसार घर में रखी जाने वाले हर एक चीज सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है. ऐसे में घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए घर में फूलों को रखने की सलाह दी जाती है.

Rose Petals Vastu Tips

Rose Petals Vastu Tips
Rose Petals Vastu Tips

वास्तु जानकारों का कहना है कि ताजे फूलों को घर में रखने से जहां एक ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं, व्यक्ति तरक्की की राह पर चलता है और घर का माहौल खुशनुमा होता है.

ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं ताजी गुलाब की पत्तियों के बारे में. गुलाब की पत्तियों को वास्तु में बहुत अहम बताया गया है. आइए जानते हैं इस महत्व के बारे में.

वक्री गुरु : इन 3 राशि वालों दूर होगी पैसों की तंगी Horoscope Guru Vakri 2022

कब है हरियाली तीज? बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त Hariyali Teej 2022

Rose Petals Vastu Tips
Rose Petals Vastu Tips

पॉजिटिव एनर्जी के रखें गुलाब की पत्तियां

वास्तु के अनुसार आप घर को सुंगधित रखने और वातावरण को शांत बनाए रखने के लिए घर में रूम फ्रेशनर और परफ्यूम आदि का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन सबसे बेहतर है गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल करना.

घर में ताजे गुलाब की महकती हुई पंखुड़ियों को रख भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जा सकता है. ये परिवार के सदस्यों को शांति प्रदान करती हैं. साथ ही, व्यक्ति को तनाव से मुक्ति देने में भी मदद करती हैं.

11 अगस्त तक करें ये काम, पूरी होंगी सभी मुरादें Shiv Ji Blessings

किस्मत वालों को ही सावन में दिखते हैं ये सपने, मिलती है भोले की विशेष कृपा Sawan Dreams

Rose Petals Vastu Tips
Rose Petals Vastu Tips

घर में यूं रखें गुलाब की पत्तियां

घर में गुलाब की पत्तियां रखने के लिए सुबह एक कांच की कटोरी में गुलाब की पत्तियां डाल दें और उसमें पानी भरकर ऐसी जगह पर रख दें जहां से बाहर से ताजी हवा घर के अंदर प्रवेश करती हो. इस तरह ये खुशबू पूरी तरह से घर में फैल जाएगी और आपका घर ताजगी से भर जाएगा. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।