Samudrika Shastra: महिलाओं के स्तन खोलते हैं बहुत सारे राज

Samudrika Shastra: सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) में पूरे शरीर का विश्लेषण किया गया है। वैसे तो ये संस्कृत का शब्द है,जिसका अर्थ ही होता है “knowledge of the characteristics of the body”. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) के मुताबिक शरीर का हर अंग इंसान के बारे में बहुत कुछ कहता है। इस शास्त्र के अंदर इंसान के शरीर के हर अंग का विश्लेषण किया गया है।

इस शास्त्र के मुताबिक महिलाओं के स्तन केवल उनकी खूबसूरती को ही बयां नहीं करते हैं बल्कि वो महिलाओं का स्वभाव भी बखूबी बताते हैं। आइए जानते हैं कि महिलाओं के स्तन किस तरह से उनके नेचर के बारे में बताते हैं…

Samudrika Shastra

Samudrika Shastra
Samudrika Shastra

हैवी स्तन: जिन महिलाओं के स्तन काफी हैवी होते हैं, वो महिला कामुक, समझदार और धनवान होने के साथ चालाक भी होती है।

नार्मल स्तन: जिन महिलाओं के स्तन नार्मल होते हैं, वो सीधी-सादी और वफादार होती हैं।

छोटे स्तन: जिन महिलाओं के स्तन छोटे होते हैं, वो भावुक और सरल होती हैं।

ढीले-ढाले स्तन: जिन महिलाओं के स्तन ढीले-ढाले होते हैं, वो महिलाएं आलसी और गरीब होती हैं।

चौड़े स्तन: जिन महिलाओं के स्तन चौड़े होते हैं, वो चालाक, स्वतंत्र और जिंदगी अपने दम पर जीने वाली होती हैं।

Samudrika Shastra
Samudrika Shastra

सुंदर सोच वाली महिला दोनों स्तनों में अंतर हो: अगर किसी महिला के स्तनों में अंतर होता है वो सुंदर सोच वाली होती हैं लेकिन इनकी सबसे पटती नहीं है।

दोनों स्तन एक समान हो: अगर किसी महिला के दोनों स्तन एक जैसे होते हैं तो ऐसी महिलाएं बहुत महत्वाकांक्षी होती हैं और हर दम वो हासिल कर लेती हैं, जो चाहती हैं।

स्तन अगर दबे हुए हों: ऐसी महिलाएं कमजोर और काम ना करने वाली होती हैं, हालांकि दिल की साफ होती हैं।

सुडौल स्तन: ऐसी महिलाएं सुंदर, कामुक और मेहनती होती हैं, ये अच्छी पत्नी या प्रेमिका साबित होती हैं।

Lucky Girl जीवनसाथी के लिए लकी होती हैं ऐसी उंगलियों वाली लड़कियां 2022

Samudrika Shastra
Samudrika Shastra

राउंड स्तन: ऐसी महिलाएं चालाक और धूर्त होती हैं लेकिन धनवान होती हैं।

अंडाकार वाले स्तन: ऐसी महिलाएं कम होती हैं लेकिन दिमाग की तेज होती हैं और अपने पति पर अच्छे से हुकूमत करती हैं।

ऊंचे निप्पल : जिन महिलाओं के निप्पल हमेशा खड़े रहते हैं वो स्वार्थी तो होती हैं लेकिन अपने परिवार से बहुत प्रेम करती हैं।

झुके हुए निप्पल: ऐसी महिलाएं प्यारी, कोमल, वफादार और मेहनती होती हैं और घर-परिवार की प्रिय होती हैं।

स्तन पर हल्के बाल हों: ऐसी महिलाएं बहुत ज्यादा चालाक होती हैं और साजिश रचने वाली होती हैं और हर हालत में अपना बदला लेकर रहती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।