Sawan Som Pradosh 2022 : इस बार श्रावण का पहला प्रदोष व्रत 25 जुलाई 2022 दिन सोमवार को है। सोमवार को प्रदोष तिथि होने से ये सोम प्रदोष (Sawan Som Pradosh Vrat) कहलाएगा। इस बार श्रावण में सोम प्रदोष का शुभ योग बहुत ही (Sawan Som Pradosh) शुभ फल देने वाला रहेगा क्योंकि ये तिथि, वार और महीना तीनों ही शिवजी को अति प्रिय है। इस दिन की गई पूजा, व्रत और उपाय से साधक की हर इच्छा पूरी हो सकती है।
Sawan Som Pradosh Vrat 2022
शनिवार को दिखे ये एक चीज तो समझे लगने वाली है लॉटरी Shaniwar Auspicious Things
सावन मास में सोम प्रदोष का बनना एक दुर्लभ संयोग है। सालों में एक बार ऐसा संयोग बनता है।
साथ ही 25 जुलाई 2022 को ये शुभ संयोग बन रहा है।
साथ ही इस दिन शश, हंस और बुधादित्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में रहेंगे।
इतने सारे शुभ योग एक साथ होने से इस तिथि का महत्व और भी बढ़ जाएगा साथ ही शिव पूजा करने से हर संकट दूर हो जाएगा।
सावन में कब कब हैं मंगला गौरी व्रत, जानें इस व्रत का महत्व Mangala Gauri Vrat
इस विधि से करें पूजा
25 जुलाई को सोम प्रदोष के शुभ योग में सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद अपने पूजा घर को साफ करें और दीपक जलाएं।
इसके बाद पूजा और व्रत का संकल्प लें। अब पूरे विधि अनुसार भगवान शिव की पूजा करें।
दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से पंचामृत बनाएं और भोलेनाथ का अभिषेक करें।
पाकिस्तान में हैं ये 6 ऐतिहासिक शिव मंदिर, जानें इनका महत्व Pakistan Shiv Mandir
पूजा में भोलेनाथ को उनका प्रिय बेलपत्र, धतूरा, भांग, नैवेद्य आदि अर्पित करें।
इस दिन शिव चालीसा का पाठ करें और अंत में कथा सुनने के बाद शिवजी की आरती करें।
इस तरह सोम प्रदोष के शुभ योग में शिव की पूजा करने से साधक की हर टेंशन दूर हो सकती है और मनोकामना पूरी हो सकती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।