Shani SadeSati : अभी शनि की साढ़ेसाती (Shani SadeSati) और ढैय्या पांच राशियों पर चल रही है. इस दौरान शनि देव (Shani SadeSati) कर्मों के अनुसार फल देते हैं, इसलिए उनको न्याय का देवता कहा गया है. भगवान शिव ने शनिदेव (Shani SadeSati) को कलियुग के न्यायाधीश यानि कि दंडाधिकारी की उपाधि दी है.
Shani SadeSati
शनि जुलाई 2022 से मकर राशि में वक्री अवस्था में हैं. वे यहां 23 अक्टूबर से मार्गी होंगे. शनि देव मकर राशि में 17 जनवरी 2023 तक मार्गी रहेंगे. शनि जब व्रकी होते हैं तो उनकी चाल धीमी हो जाती है और ये पीड़ित हो जाते हैं.
वहीं, शनिदेव के मकर राशि में मार्गी होने से सभी राशियां प्रभावित होंगी. इससे कुछ राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होगी तो कुछ के लिए अशुभ हो सकता है. ऐसे में जिन लोग शनिदेव की नकारात्मक दृष्टि से बचने के लिए विभिन्न तरह के उपाय करते हैं.
सूर्य ग्रहण में इन उपायों से खुलेगा सफलता का मार्ग Solar Eclipse 2022
शनि के मकर राशि में वक्री होने से अभी 3 राशियों पर शनि की साढ़े साती और 2 राशियों पर ढैय्या चल रही है. जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उनमें धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि शामिल हैं.
वहीं, जिन दो राशियों पर शनि की ढैय्या चल रही है. उनमें मिथुन राशि और तुला राशि शामिल हैं. मिथुन और तुला राशि वालों पर चल रही शनि की ढैय्या जल्द ही खत्म होने वाली है. इन पर शनि की ढैय्या 17 जनवरी 2023 तक रहेगी.
कब से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध 2022? यहा जानें तर्पण की तिथियां और महत्व Shradh 2022
अगले साल 17 जनवरी 2023 के बाद जब शनि मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो धनु राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी, लेकिन मीन राशि पर साढ़ेसाती की शुरुआत हो जाएगी.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।