Sawan Shanwar Upay
नवग्रह राशिफल

6 महीने में अमीर बन जाएंगे इन राशि के जातक Shani Gochar

Shani Gochar 2022: शनि ग्रह (Shani Gochar) ढाई साल में गोचर करते हैं। वह सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं। (Shani Gochar) इसलिए सभी 12 राशियों में गोचर करने में उन्‍हें 30 साल का समय लगता है। इस समय शनि (Shani Gochar) अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और वक्री स्थिति में हैं। 29 अप्रैल को शनि ने 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश किया था।

अब वे वक्री चाल चलते हुए 12 जुलाई को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि का वक्री स्थिति में गोचर सभी राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर लाएगा। वहीं 3 राशि वालों को तगड़ा लाभ देंगे। वे 6 महीने तक मकर में रहेंगे। आइए जानते हैं इस दौरान किन राशि वालों को खूब फायदा पहुंचाएंगे।

Shani Gochar 2022

Shani Gochar
Shani Gochar

6 महीने तक कृपा बरसाएंगे शनि

वृषभ राशि:
शनि का वक्री गोचर वृषभ राशि वालों के करियर में जबरदस्‍त तरक्‍की देगा। उन्‍हें बड़ा पद मिल सकता है। नई नौकरी मिलेगी। जो लोग नया व्‍यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा है। शनि रुके हुए काम कराएंगे। धन लाभ होगा। आय में जबरदस्‍त बढ़ोतरी होगी, जो उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती लाएगी। कह सकते हैं कि धन संबंधी सारी समस्‍याएं दूर हो जाएंगी और पर्याप्‍त मात्रा में बैंक बैलेंस बनाएंगे।

रविवर को जन्मे लोग होते हैं किस्मत के धनी Sunday Born People

लव लाइफ में है परेशानी तो करें इन 4 में से कोई 1 उपाय Guru Purnima Upay

Shani Gochar
Shani Gochar

धनु राशि:
शनि गोचर धनु राशि वालों को खूब पैसा देगा। उनके आर्थिक हालात बेहतर होंगे। कई जगह से पैसे मिलेंगे। निवेश से लाभ होगा। कुछ लोगों को उम्‍मीद से ज्‍यादा रिटर्न मिल सकता है। फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। व्‍यापारियों के लिए भी समय मुनाफे वाला है। वे कारोबार बढ़ाने के लिए निवेश कर सकते हैं।

कब है रक्षाबंधन पर्व? जानें शुभ मुहूर्त, विधि और मंत्र Raksha bandhan 2022

ग्रहों के अशुभ परिणाम से बचने के लिए न खाएं ये चीजें Astrology Tips

Shani Gochar
Shani Gochar

मीन राशि:
मीन राशि के जातकों के लिए वक्री शनि का गोचर आर्थिक लाभ देगा। उन्‍हें नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा। आय बढ़ेगी। नए स्‍त्रोतों से आय होगी। कुल मिलाकर उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। व्‍यापारी बड़ी डील कर सकते हैं। यह समय पदोन्‍नति, पैसा, प्रतिष्‍ठा सब कुछ दिलाएगा। विवादों में जीत मिलेगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।