Mangal Grah

पैसा ही पैसा दिलाएगा मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन Mangal Planet Transit

Mangal Planet Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह और नक्षत्र समय- समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं। ग्रहों का यह राशि परिवर्तन किसी के लिए लकी रहता है तो किसी के लिए अनलकी। आपको बता दें कि भूमि पुत्र मंगल ग्रह 10 अगस्त को वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल के इस राशि परिवर्तन का प्रभा सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सीं राशियां हैं…

Mangal Planet Transit

Mangal Planet Transit
Mangal Planet Transit

कर्क राशि:
मंगल देव के गोचर करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं । क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें स्थान में संचरण करने जा रहे हैं। ज्योतिष अनुसार जिसे इनकम और लाभ का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही व्यापार में विशेष मुनाफा हो सकता है।

वहीं इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा। साथ ही इस समय आपकी काम करने की शैली में भी निखार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी कार्यस्थल में वाहवाही हो सकती है। साथ ही आपको साथियों और वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। वही इस दौरान आप एक मोती पहन सकते हैं जो आपके लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकता है।

टैलेंटेड और मल्‍टीटास्‍कर होते हैं ये लोग! क्‍या आप हैं शामिल? Multi Talented

पैरों के तलवे से पता चलती है ये बड़ी बात! Lucky Signs on Feet

Mangal Planet Transit
Mangal Planet Transit

सिंह राशि:
मंगल देव के गोचर करते ही आप लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है क्योंकि आपकी राशि से मंगल देव दशम स्थान में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसे व्यापार और नौकरी का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही नए व्यावसायिक संबंध इस दौरान बन सकते हैं। जिससे आपको फ्यूचर में अच्छा धनलाभ हो सकता है।

वहीं बिजनेस के विस्तार के लिए यह समय अनुकूल है। इस दौरान आप प्रापर्टी और वाहन भी खरीद सकते हैं या फिर प्रापर्टी में निवेश कर अच्छा धन कमा सकते हैं। इस समय बिजनेस में कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है। हालांकि यहां पर यह देखना जरूरी है कि आपकी जन्म कुंडली में मंगल और आपके राशि स्वामी सूर्य ग्रह के आपस में कैसे संबंध हैं।

घर की दीवारों पर दिखें ऐसी चीजें तो शुरू हो सकते हैं बुरे दिन! Vastu Tips

कपड़े पहनने में की इस गलती से नाराज हो जाते हैं शनि देव! Astro Tips

Mangal Planet Transit
Mangal Planet Transit

कन्या राशि:
ज्योतिष अनुसार मंगल ग्रह के गोचर करते ही आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से मंगल देव नवम स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे भाग्य और विदेश स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको हर काम में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही बहुत दिनों से अटके हुए काम भी बनेंगे। वहीं जो लोग सरकारी टेंडर लेना चाह रहे हैं उनके लिए समय बेहतर साबित हो सकता है। इस दौरान आप बिजनेस के सिलसिले से यात्रा कर सकते हैं। जिसका आपको फ्यूचर में अच्छा मुनाफा हो सकता है।

वहीं प्रतियोगी छात्रों को इस समय किस्मत का पूरा साथ मिलता दिख रहा है। मतलब वो किसी परीक्षा में सफल हो सकते हैं या फिर वो किसी उच्च संस्थान में दाखिला लेने में सफल हो सकते हैं। इस दौरान आप लोग एक पन्ना पहन सकते हैं, जो आपके लिए लकी रत्न साबित हो सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।