Mangal Gochar Effect: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह (Mangal Gochar Effect) को ग्रहों का सेनापति माना गया है. फिलहाल मंगल ग्रह (Mangal Gochar Effect) मेष राशि में विराजमान हैं. लेकिन 10 अगस्त को मंगल मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. (Mangal Gochar Effect) 10 अगस्त को रात 9 बजकर 32 मिनट पर मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसी मान्यता है कि जिन जातकों की कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी होती है वे साहसी और निडर होते हैं. और हर कार्य में सफलता पाते हैं,
Mangal Gochar Effect
ज्योतिष के अनुसार मंगल के गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के जीवन पर शुभ तो कुछ के जीवन पर अशुभ पड़ेगा. आइए जानते हैं 10 अगस्त को मंगल के गोचर से किन राशियों के जीवन में खुशियां आने वाली हैं और उनके जीवन में मंगल ही मंगल होगा.
वृषभ राशि-
10 अगस्त को मंगल ग्रह इस राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में ये गोचर इन राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. इन्हें नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी तरक्की मिलने जा रही है. इ दौरान रुका हुआ काम पूरा होगा. कार्ट कचहरी में चल रहे विवाद से निजात पाएंगे. शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे.
भक्तों को दर्शन देकर गायब हो जाता है ये शिव मंदिर, शिव पुराण में है जिक्र! Stambheshwar Mahadev
20 अगस्त तक इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत Horoscope
कर्क राशि-
इस राशि के जातकों के लिए भी ये गोचर शुभ फलदायी रहेगा. इस दौरान नई नौकरी की तलाश कर रहे, लोगों को लाभ होगा. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में काम कर रहे जातकों के काम को सराहा जाएगा. साथ ही, पदोन्नति की संभावना भी है. पैसों की तंगी और कर्ज से छुटकारा मिलेगा.
सिंह राशि-
इन राशि के लोगों के भी यह समय विशेष फलदायी रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. व्यापार में लाभ होने की संभावना है. अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान निवेश करना लाभकारी रहेगा.
सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं ये 4 राशि के लोग Romantic Zodiac Signs
धनु राशि-
धनु राशि भी इस दौरान खूब चांदी काटेंगे. इस दौरान अपने दम पर हर कार्य में सफलता पाएंगे. मेहनती होने के कारण मेहनत करने से पीछे नहीं हटेंगे. इससे आने वाले समय में आप सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।