Lakshmi Narayan Yog: ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) का विशेष महत्व है। यह योग बुध और शुक्र की युति से बनता है। आपको बता दें कि धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह 18 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। (Lakshmi Narayan Yog) तो वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 26 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करेंगे। जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा और इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं। जिनको इस समय जबरदस्त धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
Lakshmi Narayan Yog

कन्या राशि:
लक्ष्मी नारायण योग आप लोगों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। यह योग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे स्थान में बनेगा। जिसे जिसको धन और वाणी का स्थान ज्योतिष में माना गया है। इस समय आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। कर्ज में डूबा रुपया वापस मिल सकता है। अगर आपका व्यापार विदेश से संबंधित है जो आपको अच्छा धनलाभ होने के आसार हैं। इस समय आपको करियर में सफलता मिलने की संभावना है। साथ ही मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
दिवाली के बाद गुरु देंगे इन लोगों लाखों रुपया Guru Margi 2022

धनु राशि:
इस योग के बनने से आप लोगी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि लक्ष्मी नारायण योग आपकी गोचर कुंडली के 11वें स्थान में बनेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को भी खुशखबरी मिल सकती है। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले पक्ष में रह सकते हैं। इस समय आपको शेयर मार्केट और सट्टा, लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। कार्यस्थल पर इस समय आपके उच्चाधिकारियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। घर- परिवार में मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है। लेकिन इस समय लेन- देन करते समय सावधान बरतें। अन्यथा नुकसान हो सकता है।

मकर राशि: लक्ष्मी नारायण योग आप लोगों के लिए करियर और व्यापार में अच्छी सफलता दिला सकता है। क्योंकि यह योग आप लोगों की गोचर कुंडली के दशम भाव में बनेगा। इसलिए इस समय आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं कार्यक्षेत्र पर आपका साहसिक स्वभाव आपको हर कार्यों को पूरा करने में मददगार रहेगा।
साथ ही इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी और आपके अधिकारी आपसे काफी प्रसन्न हो सकते हैं। जिससे ऑफिस में आपकी वाहवाही हो सकती है।वहीं अगर आपका व्यापार शनि देव से संबंधित है जैसे- लोहा, खनिज, पेट्रोल और ऑयल तो आपको लोगों को विशेष लाभ हो सकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल