बनने वाला है बुधादित्‍य योग! जानें सूर्य, शुक्र, बुध गोचर का आप पर कैसा होगा असर Grah Gochar

Grah Gochar in September 2022: ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक सितंबर महीने में सुर्य, शुक्र, बुध ग्रह गोचर (Grah Gochar) करेंगे. ये सभी ग्रह निश्चित अंतराल में गोचर करते हैं और सभी 12 राशि वालों पर असर डालते हैं. सितंबर महीने में भी कई ग्रह गोचर (Grah Gochar) कर रहे हैं, जिसका शुभ-अशुभ असर राशियों पर होगा. सितंबर 2022 में सूर्य और बुध का गोचर बुधादित्‍य योग बनाएगा. ज्‍योतिष में बुधादित्‍य योग को बहुत शुभ माना गया है. इसके अलावा सूर्य और शनि षडाष्टक योग बनाएंगे जिसे शुभ नहीं माना जाता है.

Grah Gochar in September 2022

Grah Gochar in September 2022
Grah Gochar in September 2022

सितंबर में होंगे ये ग्रह गोचर

– सितंबर में पहला ग्रह गोचर 10 सितंबर को होगा. इस दिन बुध कन्‍या राशि में वक्री होंगे. बुध 2 अक्‍टूबर तक कन्‍या राशि में वक्री रहेंगे. इसका असर भी सभी राशियों पर होगा. बुध गोचर का मेष, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों पर शुभ असर होगा. जबकि बाकी राशि वालों पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.

– इसके बाद 15 सितंबर को शुक्र ग्रह सिंह राशि में अस्त होंगे. शुक्र ग्रह सुख-वैभव और संपन्नता देने वाले हैं. वे 15 सितंबर 2022 को सुबह 02:29 बजे अस्‍त होंगे. शुक्र गोचर का मेष, वृषभ और मकर राशि वालों पर शुभ परिणाम देखने को मिल सकता है.

कब होगा गणेश विसर्जन, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और विधि Ganesh Visarjan 2022

Grah Gochar in September 2022
Grah Gochar in September 2022

– इसके बाद 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे. अभी सूर्य स्‍वराशि सिंह में हैं और अब वे बुध की राशि कन्‍या में प्रवेश करेंगे. बुध पहले से ही अपनी राशि में हैं, जिससे इस राशि में बुध-सूर्य मिलकर बुधादित्‍य योग बनाएंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि वालों के अच्‍छे दिन शुरू होंगे.

– सितंबर के आखिरी हफ्ते में 24 सितंबर को शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र गोचर 24 सितंबर 2022, शनिवार की रात 08:51 बजे पर होगा और इसका भी सभी राशियों पर असर होगा.

Grah Gochar in September 2022
Grah Gochar in September 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।