Nail Cutting

इस दिन काटेंगे नाखून तो होगा फायदा ही फायदा Nail Cutting Astro Tips

Nail Cutting Astro Tips: स्वास्थ्य की दृष्टि से शरीर की साफ-सफाई रखनी बेहद जरूरी है. (Nail Cutting) नाखूनों से भी काफी मात्रा में गंदगी शरीर के (Nail Cutting) अंदर पहुंचती है. ऐसे में नाखूनों को काटने व साफ रखने की सलाह दी जाती है. हालांकि, (Nail Cutting) लोग नाखून काटते समय दिन या वार को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं. वहीं, कई लोग अवकाश के दिन नाखून काटने को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि किसी दिन या वार को नाखून काटने से फायदा या नुकसान होता है.

Nail Cutting Astro Tips

Nail Cutting
Nail Cutting

लड़कों की ऐसी हरकतें देख जिंदगी से बाहर कर देती हैं लड़कियां, नहीं होती पसंद Relationship Tips

सोमवार-
शरीर का संबंध मन से होता है. शरीर की गतिविधि मन से ही संचालित होती है. सोमवार को मन का कारक माना गया है. ऐसे में अगर कोई सोमवार को नाखून काटता है तो उसे तमोगुण से मुक्ति मिलने में मदद मिलती है.

मंगलवार-
कई लोग मंगलवार को नाखून काटने से बचते हैं. हालांकि, इस दिन नाखून काटने से कर्ज से मुक्ति मिलने में मदद मिलती है. वहीं, कर्ज को लेकर होने वाले वाद-विवाद से भी बचाव होता है.

बुधवार-
इस दिन नाखून काटने से धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर कोई इंसान बुधवार को नाखून काटता है तो नौकरी में बुद्धि के माध्यम से धन लाभ होता है.

Nail Cutting
Nail Cutting

गुरुवार-
बृहस्पति को आध्यात्मिक ग्रह के रूप में जाना जाता है. इस पूजा-पाठ और आध्यात्म की तरफ प्रेरित करता है. अगर इस दिन कोई नाखून काटता है तो सत्त्व गुणों की वृद्धि होती है.

शुक्रवार-
शुक्र ग्रह का संबंध प्रेम और कला से हैं. शुक्रवार के दिन नाखून काटने से करीबी दोस्तों या परिवार से मिलने के अवसर प्राप्त होते हैं. इसके लिए लंबी दूरी की यात्रा तक करनी पड़ सकती है.

शनिवार-
शनिवार को वैसे भी लोग नाखून नहीं काटते हैं, लेकिन इस दिन भूलकर भी नाखूनों को काटने से बचना चाहिए. इससे दिमाग कमजोर होता है और मानसिक दिक्कतें पैदा हो सकती हैं.

Nail Cutting
Nail Cutting

रविवार-
लोग अवकाश या छुट्टी होने की वजह से रविवार के दिन नाखून काटते हैं. हालांकि, इस दिन नाखून काटने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे शाही सेवा करने में समय की बर्बादी होती है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।