Jyotish Upay
राशिफल चमत्कारी उपाय लाल किताब

बार-बार हो जाते हैं असफल तो अपनाएं ये तरीके, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला Jyotish Upay

Jyotish Upay: कहते हैं वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी (Jyotish Upay) को कुछ नहीं मिलता है. जब तक किस्मत (Luck) सही न हो सफलता (Success) मिलना मुश्किल होता है. कभी-कभी हमारे भाग्य में सबकुछ (Jyotish Upay) होते हुए भी हम सफल नहीं हो पाते हैं. बार-बार कोशिशें करने के बाद भी असफलता ही हाथ लगती है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर हम बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं और जीवन में सफल हो सकते हैं.

Jyotish Upay

Jyotish Upay
Jyotish Upay

Pitru Paksha Shopping इन तारीखों पर जमकर कर सकते हैं खरीदारी

हथेलियों को रगड़ें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारी हथेली के ऊपर के भाग में माता लक्ष्मी, बीच में सरस्वती और निचले भाग में भगवान विष्णु का वास होता है. सुबह उठने के बाद बिना कुछ किए सबसे पहले अपने हाथों की दोनो हथेलियों को देखें और आपस में रगड़ें. अब इन्हें 3-4 बार अपनी आंखों और चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर समा जाएगी. हथेलियों को देखते वक्त गायत्री मंत्र या कराग्रे वसते लक्ष्मी मंत्र का जाप करना भी फायदेमंद है.

आटा खिलाएं

सफलता पाने के लिए चीटियों को शक्कर और आटा डालना चाहिए. इससे भाग्य उज्ज्वल होता है. चीटियों के अलावा किसी तालाब या नदी के पास जाकर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से भी सफलता मिलती है.

Jyotish Upay
Jyotish Upay

चमत्कारी हैं दालचीनी के ये टोटके, धन वृद्धि के लिए इस तरह करें इस्तेमाल Dalchini Ke Upay

पीपल की पूजा

सफल होने के लिए रोज शाम को पीपल के पेड़ के पास घी का दिया लगाना चाहिए और पीपल के पेड़ पर दूध और पानी चढ़ाना चाहिए.

शनिदेव को तेल चढ़ाएं

अगर और करियर से जुड़ी परेशानी है तो शनि देव के मंदिर में जाकर हर शनिवार को शनिदेव की मूर्ति पर तेल चढ़ाना चाहिए और सरसों के तेल का दिया जलाया चाहिए. अगर किस्मत के रास्ते में शनि की दिक्कत हो रही है तो ये परेशानी दूर हो जाती है और सफलता मिलती है.

Jyotish Upay
Jyotish Upay

घर में सकारात्मकता

अगर आपके घर में भी झगड़ा और कलेश होता रहता है तो आपको पानी में नमक डालकर पोंछा लगाना चाहिए. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और लड़ाई-झगड़े के बजाय शांति रहती है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और

ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।