Diwali Ke Totke

होगी धन-वर्षा, दिवाली पर करें सिंदूर-सरसों के तेल का टोटका Diwali Ke Totke

Diwali Ke Totke: दिवाली भारत के सबसे बड़े त्‍योहारों में से एक है, साथ ही (Diwali Ke Totke) यह धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए भी बेहद महत्‍वपूर्ण दिन है. मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने के लिए दिवाली की रात किए गए पूजा-पाठ, टोटके, उपाय जबरदस्‍त असर दिखाते हैं. (Diwali Ke Totke) इस साल कार्तिक महीने की अमावस्‍या की रात यानी कि दीपावली की रात सिंदूर और सरसों के तेल का एक टोटका कर लें, यह खूब धन-संपत्ति दिलाता है.

Diwali Ke Totke

Diwali Ke Totke
Diwali Ke Totke

सुख-समृद्धि पाने के लिए इस साल 24 अक्‍टूबर, सोमवार की रात को धन प्राप्ति का यह उपाय कर लें. इससे गरीबी हमेशा दूर रहेगी और कभी पैसों की तंगी नहीं होगी.

तरक्‍की और धन-समृद्धि दिलाएगा दिवाली का ये टोटका

दिवाली की रात सिंदूर और सरसों को मिलाकर घर के मेन गेट पर तिलक लगाएं. इससे भी बेहतर होगा कि यदि सिंदूर में सरसों के तेल को मिलाकर बने मिश्रण से गेट पर स्‍वास्तिक का शुभ चिह्न बनाएं. ऐसा करने से घर हमेशा बुरी नजर से बचा रहता है. साथ ही घर सौभाग्‍य और सुख-समृद्धि आती है. दिवाली की पूजा में स्‍वास्तिक के चिह्न जरूर किया जाता है. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और धन देती हैं.

दिवाली के बाद गुरु देंगे इन लोगों लाखों रुपया Guru Margi 2022

Diwali Ke Totke
Diwali Ke Totke

शनि की बुरी नजर से भी मिलेगी राहत

ऐसे लोग जिन पर शनि की बुरी नजर है या शनि की महादशा यानी कि साढ़ेसाती-ढैय्या चल रही है उन्‍हें सिंदूर और सरसों के तेल का यह उपाय करना बहुत लाभ देगा. शनि की महादशा करियर, आर्थिक, वैवाहिक जीवन और सेहत से जुड़ी कई परेशानियां देती है. ऐसे में सिंदूर और सरसों के तेल का यह टोटका इन समस्‍याओं से राहत देगा. यदि हनुमान जी के मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करें तो भी आर्थिक समस्‍याओं समेत तमाम परेशानियां दूर होती हैं.

Diwali Ke Totke
Diwali Ke Totke

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल