Diwali 2022 Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी जाने वाली हर एक चीज (Diwali 2022 Tips) को निश्चित जगह पर रखा जाए, तो उसके शुभ परिणाम सामने आते हैं. वहीं, घर में हर चीज की एक निश्चिक जगह है जैसे- किचन, पढ़ाई की जगह, पूजा स्थल, बाथरूम. इतना ही नहीं, (Diwali 2022 Tips) वास्तु में तिजोरी और धन को भी सही दिशा में रखने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में घर के लिए कोई भी नया सामान खरीदते समय या फिर शुभ काम करते समय वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
Diwali 2022 Tips
वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में कुछ छोटी-छोटी चीजों को भी अगर वास्तु के अनुरूप रखा जाए, तो वे बेहद लाभादीय साबित होती हैं. इससे परिवार में सुख-समृद्धि और संपत्ति का संचय होता है. आइए जानते हैं अगर आपको दिवाली पर किसी से गिफ्ट में लॉफिंग बुद्धा मिला है या खरदीने की सोच रहे हैं, तो इसलके लिए किन बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
सफलता और संपन्नता का है प्रतीक
ऐसा माना जाता है कि घर में रखी जाने वाली लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति सफलता और संपन्नता का प्रतीक है. ऐसा माना जात है कि दिवाली के दिनों में घर में लॉफिंग बु्द्धा रखने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है. इसे संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है. लॉफिंग बुद्धा को गुड लक के लिए भी रखा जाता है. कहते हैं कि हंसते हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखने से खुशी का माहौल बना रहता है.
इस दिशा में लगाना है लाभदायी
वास्तु में कहा गया है कि कोई भी चीज तभी शुभ फल प्रदान करती है, जब उसे सही दिशा में रखा जाता है. ऐसे ही अगर लॉफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखा जाएगा, तो वे सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे. लॉफिंग बुद्धा की मू्र्ति घर के मुख्य द्वार पर लगाएं, ताकि घर में घुसने वाला व्यक्ति भी हसंते हुए ही घुसे. कहते हैं कि जिस परिवार में लोग खुश रहते हैं, वहां आर्थिक संपन्नता खुद चली आती है.
Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान इन लोगों को रहना होगा सावधान!
इतने प्रकार के होते हैं लॉफिंग बुद्धा
वास्तु शास्त्र में बताय गया है कि लॉफिंग बुद्धा एक नहीं बल्कि 12 प्रकार के होते हैं. चीन में मान्यता है कि इन्हें अलग-अलग जगह और मनोकामनाओं के हिसाब से रखा जाता है. इनमें से कुछ मनोकामना पूर्ति करते हैं, तो कुछ घर में धन की वर्षा करवाते हैं.
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल