bathroom vastu tips

bathroom vastu tips बाथरूम से जुड़े इन नियमों का भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना होगा नुकसान!

bathroom vastu tips :  घर बनवाते या खरीदते वक्त वास्तु का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है. दरअसल बाथरूम में लोग साफ-सुथरा होने के लिए जाते हैं। ऐसे में बाथरूम नकारात्मक ऊर्जा का भंडार हो सकता है। वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा के कारण आर्थिक तंगी पैदा हो सकती है। ऐसे में जानते हैं बाथरूम से जुड़े खास वास्तु टिप्स।

bathroom vastu tips

bathroom vastu tips
bathroom vastu tips

1. वास्तु के मुताबिक बाथरूम के दरवाजे लकड़ी के होने चाहिए। बाथरूम में लोहे या स्टील के दरवाजे नकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं। माना जाता है कि इससे सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

Jupiter Rise 23 मार्च से इन राशि वालों का शुरू हो सकता है बुरा समय

2. आमतौर बाथरूम में लोग शीशा लगवाते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर या पूरब दिशा में शीशा लगाना अच्छा है। साथ ही वॉशबेसिन लगाने के लिए भी यही दिशा उचित है।

3. बाथरूम घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में होना अच्छा है। कुछ लोग बाथरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवा लेते हैं जो कि वास्तु के दृष्टिकोण से शुभ नहीं है।

Love Vastu Tips लव पार्टनर पाने के लिए करें फूलों के ये उपाय, हो जाएंगे सिंगल से डबल

रुपये पैसों की तंगी दूर करते हैं सिंदूर के ये उपाय! Sindoor ke Upay

4. वास्तु शास्त्र के मुताबिक वॉशबेसिन और शॉवर पूर्व, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए। इसके अलावा बाथरूम में पानी के निकास की दिशा और नाली एक ही होना चाहिए।

5. घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा को फैलने से रोकने के लिए हमेशा बाथरूम के दरवाजे बंद रखें। माना जाता है कि इन वास्तु टिप्स का पालन करने से घर में खुशियां बरकरार रहती है।

bathroom vastu tips
bathroom vastu tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।