Astro Tips for Money

कार्तिक मास में घर ले आएं शंख, मां लक्ष्‍मी देंगी इतना धन, तिजोरी पड़ जाएगी छोटी! Astro Tips for Money

Astro Tips for Money In Hindi: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, शुभ कामों में शंख का उपयोग प्रमुखता से होता है. (Astro Tips for Money) इतना ही नहीं ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में भी शंख को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. दरअसल, भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को शंख बहुत प्रिय है. (Astro Tips for Money) धर्म-पुराणों के अनुसार जब समुद्र मंथन हुआ था, तब मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ शंख भी इस मंथन में निकला था. शंख को बहुत पवित्र और शुभ माना गया है इसलिए शंख की पूजा भी की जाती है. जिस घर में शंख होता है और इसकी पूजा होती है, वहां मां लक्ष्‍मी हमेशा वास करती हैं.

Astro Tips for Money

Astro Tips for Money
Astro Tips for Money

धन प्राप्ति का शंख का उपाय

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए कार्तिक मास में अपने घर दक्षिणावर्ती शंख ले आएं. बेहतर होगा कि शुक्रवार के दिन शंख लाएं और विधि-विधान से इसकी पूजा करके पूजा घर में स्‍थापित करें. रोजाना इस शंख की पूजा करें. लेकिन ध्‍यान रखें कि बजाने के लिए अलग शंख रखें. ऐसा करने से घर में खूब बरकत होगी. शंख के साथ मां लक्ष्‍मी की भी पूजा करें और दूध से बनी सफेद मिठाइयों का भोग लगाएं.

दिवाली के बाद गुरु देंगे इन लोगों लाखों रुपया Guru Margi 2022

शंख के हैं ढेरों फायदे

Astro Tips for Money
Astro Tips for Money

– शंख भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी दोनों ही धारण करते हैं. लिहाजा जिस घर में शंख होता है, वहां इन दोनों की कृपा रहती है.

– रोजाना पूजा में शंख बजाने से मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं और घर में अपार सुख-समृद्धि आती है.

– शंख में जल भरकर शिवलिंग का अभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्‍न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

– घर में यदि वास्‍तु दोष हो तो शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़कें. इससे नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है.

Astro Tips for Money
Astro Tips for Money

– शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं. वहीं जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हों उन्‍हें शंख में रखा हुआ पानी पीना चाहिए. इस पानी में कैल्श‍ियम, फास्फोरस और गंधक होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल