venus transit

31 मार्च से बदल जाएगा इन लोगों की जीवन! जानिए कैसे venus transit

venus transit effects :  प्रेम, (venus transit) सौंदर्य, रोमांस, भौतिक सुख के ग्रह 31 मार्च 2022 को राशि बदल रहे हैं। (venus transit) वे मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 27 अप्रैल तक इसी राशि में रहेंगे। यह समय कुछ राशि वालों के जीवन में बहार लाने वाला रहेगा तो कुछ को लव लाइफ, सुखों के मामले में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानते हैं शुक्र के गोचर का सभी 12 राशियों पर क्‍या असर होगा।

venus transit effects

venus transit
venus transit

Samudrika Shastra व्यक्ति का कद देखकर जानिए कैसा है उसका स्वभाव

मेष (Aries): शुक्र का गोचर आपकी आय बढ़ाएगा। करियर में सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। किसी से मुलाकात जीवन में रंग भर सकते हैं।

वृषभ (Taurus): शुक्र का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों को शुभ फल देगा। विदेश जाने या नौकरी पाने का सपना पूरा हो सकता है। कार्य स्थल पर सम्‍मान बढ़ेगा। करियर में तरक्‍की होगी।

मिथुन (Gemini): 31 मार्च के बाद का समय मिथुन राशि के जातकों के लिए थोड़ा संभलकर चलने का है। बेहतर होगा कि कोई भी फैसला या लेन-देन देखकर करें। सेहत का ख्‍याल रखें।

Papmochani Ekadashi 2022 : सुख-समृद्धि के लिए पापमोचनी एकादशी के दिन जरूर करें ये काम

कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय अच्‍छा है। लव लाइफ-मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी। संपत्ति खरीद सकते हैं। कामों में सफलता मिलेगी।

सिंह (Leo): सिंह राशि वालों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। विदेश यात्रा हो सकती है। यदि दूसरों की बातों न में आए तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने का मौका गंवा सकते हैं।

कन्या (Virgo): कन्‍या राशि के जातकों के लिए यह समय खुशियां लेकर आएगा। संतान पाने की आस रखने वाले दंपत्तियों को अच्‍छी खबर मिल सकती है। लव मैरिज करने के इच्‍छुक लोगों को यह समय सफलता दिला सकता है।

Chaitra Navratri 2022 : कामना पूर्ति के लिए राशि के अनुसार करें मंत्र जाप

venus transit
venus transit

तुला (Libra): शुक्र का गोचर तुला राशि के जातकों को गाड़ी-संपत्ति खरीद सकते हैं। कोई अच्‍छी खबर मिलेगी। कारोबारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक लंबी यात्रा पर जा सकते हैं, जो उन्‍हें अच्‍छा फायदा भी कराएगी। यदि कोई नया काम करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल उसे किसी से साझा न करें। काम पूरा करके ही बताएं।

धनु (Sagittarius): शुक्र का गोचर धनु राशि के जातकों को यह समय धन लाभ कराएगा। अचानक पैसा मिलने के भी योग हैं। करियर में तरक्‍की मिलेगी।

Budh Gochar 2022 बुध ने राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त धनलाभ

मकर (Capricorn): शुक्र का गोचर मकर राशि के जातकों को लाभ देगा। बड़ी योजना बना सकते हैं। यह समय कामों में सफलता दिलाने वाला है। जीवन में रोमांस बढ़ेगा। रिश्‍ते बेहतर होंगे।

कुंभ (Aquarius): शुक्र का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को परेशानियां दे सकता है। खर्चे बढ़ेंगे। अपनी योजनाएं किसी को नहीं बताएं।

मीन (Pisces): शुक्र का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए शुभ है। उन्‍हें धन लाभ होगा, कामों में सफलता मिलने लगेगी। मान-सम्‍मान मिलेगा। प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

venus transit
venus transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।