Vastu Tips : अच्छे-सफल जीवन और करियर के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है। ताकि अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके, मनमाफिक जॉब के लिए इंटरव्यू पास किया जा सके। इसके लिए स्टडी रूम और स्टडी टेबल का वास्तु सही होना जरूरी है, ताकि पढ़ाई-लिखाई में मन लगे, एकाग्रता बढ़े। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ प्रभावी वास्तु टिप्स बताए गए हैं।
Vastu Tips : स्टडी रूम के लिए वास्तु उपाय
Astrology इन राशि वालों पर रहती है हमेशा मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
हथेली में विवाह रेखा हो ऐसी, तो बेमिसाल रहती है पति-पत्नी की जोड़ी Palmistry
– स्टडी रूम साफ-सुथरा और व्यवस्थित रहना चाहिए। इसमें कभी भी बेवजह की चीजें न रखें, यह नकारात्मकता लाती हैं और ध्यान भटकाती हैं।
– स्टडी रूम में ज्ञान देने वाली मां सरस्वती की तस्वीर लगाएं। महर्षि वेद व्यास की तस्वीर लगाना भी अच्छा रहेगा।
– स्टडी रूम पूर्व या उत्तर की दिशा में होना बहुत शुभ होता है। कोशिश करें कि स्टडी रूम का ईशान कोण खाली रखें। अपनी स्टडी टेबल दक्षिण या पश्चिम की दीवार से सटाकर रखें ताकि पढ़ते समय आपका पूर्व या उत्तर की ओर रहे।
– उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना सबसे अच्छा होता है।
चांदी का टुकड़ा जेब में रखने से बरसता है पैसा! Lal Kitab ke Upay
महासंयोग, शिव की कृपा से मालामाल होंगे इन राशि के जातक
– स्टडी रूम की दीवारों का रंग सफेद, गुलाबी या क्रीम रखें। कभी भी स्टडी रूम में गहरे रंगों का इस्तेमाल न करें।
– स्टडी रूम में हरे तोते की तस्वीर लगाने से एकाग्रता बढ़ती है।
– स्टडी रूम में कभी भी कैंची-सुई जैसी धारदार-नुकीली चीजें, दर्पण, इलेक्ट्रानिक सामान, फिल्मी पोस्टर्स, वीडियो गेम्स, रद्दी पेपर, जूठे बर्तन, एंटीक स्टैच्यू और हिंसक जानवरों की तस्वीरें गलती से भी न रखें। ये नकारात्मकता का कारण बनती हैं और पढ़ाई पर बुरा असर डालती हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।