Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा से घर में खुशहाली बरकरार रहती है। जब (Vastu Shastra) परिवार के लोग हंसी-खशी से रहते हैं तो पारिवारिक माहौल खुशहाल रहता है। जिससे घर में तरक्की और धन-वैभव का आगमन होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ घर में रोजाना किए जाने वाले काम ऐसे हैं जिसे रात के समय नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Vastu Shastra : रात में नहीं करना चाहिए ये काम
सपने में मां दुर्गा का दिखना शुभ होता है या अशुभ Chaitra Navratri 2022
ऐसे लोगों को मिलती है करोड़ों रुपए की संपत्ति, जिनके हाथ में होते हैं ये निशान
– वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की साफ-सफाई बहेद जरूरी है। माना जाता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी तभी ठहरती हैं जब घर साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित होता है। साफ-सफाई में झाड़ू की अहम भूमिका होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्य अस्त होने तक घर में झाड़ू लगाना मान्य है, लेकिन सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना निषेध है। ऐसा तभी करनी चाहिए जब बहुत आवश्यक हो।
चैत्र नवरात्र पर्व में कन्या पूजन विधान विशेष kanya pujan
– वास्तु शास्त्र के मुताबिक देर शाम और रात के वक्त घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का ठहराव नहीं होता है। जिस कारण घर में रहने वालों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां यह बात भी महत्वपूर्ण है कि रात में सूर्य की रोशनी नहीं रहती है। इसके अत्यंत छोटी वस्तुएं नजर नहीं आती हैं। ऐसे में देर रात झाड़ू लगाते वक्त इन्हें ना देख पाने और खो जाने का खतरा बना रहता है।
चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी कराएंगी धन लाभ
– पुरानी परंपरा के मुताबिक रात के वक्त घर के कोने की सफाई मुश्किल होती थी। वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को ऐसे ही कहीं नहीं छोड़ना चाहिए। साथ ही इसे खुले में भी नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा झाड़ू को खड़ा करके रखना भी अशुभ माना गया है। खुले स्थान पर झाड़ू रखने से घर में कलह होता है, इसलिए इसे हमेशा छिपाकर ही रखना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।