valentine day rashifal

वैलेंटाइन डे पर मिलेगा सच्‍चा प्‍यार या टूटेगा दिल? valentine day rashifal

valentine day rashifal : प्रेमी जोड़े पूरे साल 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे (valentine day rashifal) का इंतजार करते हैं। (valentine day rashifal) सभी के मन में यह जानने की इच्‍छा रहती है कि उनका यह खास दिन कैसा बीतेगा। आओ जानते हैं कि 14 फरवरी 2022 का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा।

valentine day 2022 rashifal

valentine day rashifal
valentine day rashifal

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को दें राशि अनुसार खास गिफ्ट

Shani Dev चमत्कारों से भरा है शनिदेव का ये मंदिर, यूपी में है स्थित

मेष (Aries): चंद्र के प्रभाव से आपका मन अत्यन्त कामुक रहेगा। अपने पार्टनर से साथ कहीं रोमांचक स्थल पर डेट प्लान कर सकते हैं। पूरब की हवा खुशियां लाने वाली है।

वृषभ (Taurus): आपका प्रेम कितना प्रगाढ़ है इसका निर्णय इस विशेष दिन होने वाला है। सीधी बात से बचना बेहतर है, अपने मन की बात किसी और माध्यम से कीजिये अन्यथा प्रेम का दिन झगड़े का दिन बन सकता है।

मिथुन (Gemini): जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। प्रेम संबंध और विवाहित संबंध में नई शुरुआत होगी।

किस्मत वाले लोगों की अंगुलियों पर होते हैं ये छोटे-छोटे खास निशान Palmistry

कर्क (Cancer): प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं अतः विचार न करें और अपने दिल की बात उनसे कह दें। विवाहित हैं तो आपको वैवाहिक सुख प्राप्त होगा।

सिंह (Leo): कोई अनजान चेहरा जीवन में आकर उसे खुशियों से भर देगा। व्यस्तता के कारण जीवनसाथी को कम समय दे पाएंगे। कोई लाल रंग का गिफ्ट करें दिन बन जायेगा।

कन्या (Virgo): वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा। किसी रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बनाएं। कोई उम्र में बड़ा व्यक्ति दिन को खुशहाल बना देगा।

इन राशि वालों को अचानक मिलने वाला है बहुत रुपया पैसा Mangal Gochar

तुला (Libra): विवाहित हैं तो जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें। किसी से प्रेम करते हैं तो दिल की बात कहने से बचना बेहतर होगा अन्यथा दर्द मिल सकता है।

वृश्चिक (Scorpio): इस दिन मंगल व चंद्र प्रभाव आपको आपके मन के भाव प्रदर्शित करने को मजबूर करेंगे। पुराने झगड़े सुलझेंगे और पुराना प्रेम प्रसंग परिणय सूत्र में बंधेगा।

धनु (Sagittarius): अपने दिल की बात खुलकर अपने जीवन साथी को बतायें और कोई नेवी ब्लू गिफ्ट करें आपका दिन सफल हो जायेगा।

बृहस्पति इन राशि वालों की चमकाएंगे किस्मत, रहेंगे मालामाल Guru rashi parivartan

मकर (Capricorn): यदि भविष्य में रिश्‍ते को टूटने से बचाना चाहते हैं तो इस दिन अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना लीजिये और बेबी पिंक कलर का गिफ्ट दीजिये।

valentine day rashifal
valentine day rashifal

valentine day rashifal

कुम्भ (Aquarius): किसी नए रिश्ते की इस दिन शुरुआत होने वाली है। दिन अच्छा है बस नीले रंग से परहेज करें अन्यथा क्लेश हो सकती है।

मीन (Pisces): इस दिन घर पर ही रहकर अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करें। कुछ प्रेम भरी बातें बड़ी बीमारी को भी ठीक कर देती हैं, इसका लाभ उठायें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।