Surya Guru Yuti

15 मार्च तक इन लोगों को होगा तगड़ा लाभ, Surya Guru Yuti

Surya Guru Yuti : ज्‍योतिष में ग्रहों के (Surya Guru Yuti) राजा माने गए सूर्य और सबसे ज्‍यादा शुभ ग्रह माने जाने (Surya Guru Yuti) वाले गुरु ग्रह 12 साल के बाद कुंभ राशि में युति बनाने जा रहे हैं। यह योग बड़े बदलाव लाने वाला साबित होगा। ज्‍योतिषीय गणनाओं के मुताबिक इस युति का कुछ राशियों पर शुभ और कुछ राशियों पर अशुभ असर होगा। यह स्थिति 15 मार्च 2022 तक रहेगी। जानते हैं गुरु-सूर्य की युति किन राशि वालों को लाभ कराएगी।

Surya Guru Yuti : इनके लिए शुभ

Surya Guru Yuti
Surya Guru Yuti

पाना चाहते हैं बेशुमार धन-मनचाही नौकरी? महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय Mahashivratri 2022

साईं बाबा की पूजा के पांच बड़े उपाय, खुशियों से भर जाती है झोली Sai Baba

मेष (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक लाभ कराएगा। किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। हर काम में सफलता मिलेगी। नए काम शुरू करने के लिए अच्‍छा समय है।

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु-सूर्य की बड़ा लाभ कराएगी। पार्टनरशिप के कामों में तगड़ा मुनाफा होगा। कुछ लोगों के लिए यह समय करियर में ऊंचाइयों पर ले जाने वाला रहेगा।

Astrology : जानिए केतु की छाया कैसा मिलता है फल, शुभ या अशुभ

किस समय देखा गया सपना होता है सच ? Dream Astrology

सिंह (Leo): सिंह राशि वालों के लिए 15 मार्च तक का समय लव लाइफ के लिए खासतौर पर अच्‍छा रहेगा। लव कपल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मैरिड कपल की लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी।

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए गुरु सूर्य की युति नए लक्ष्‍य हासिल कराएगी। एक के बाद एक सफलताएं मिलेंगी। कांफीडेंस बढ़ा हुआ रहेगा।

Surya Guru Yuti
Surya Guru Yuti

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।