Surya Dev

5 दिन बाद सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों का भाग्य Surya Dev

Surya Dev : सौरमंडल में ग्रहों (Surya Dev) की स्थिति में हुआ छोटा सा परिवर्तन भी सभी राशियों पर बड़ा असर डालता (Surya Dev)  है। लोगों की जिंदगी पर होने वाला ये असर शुभ-अशुभ कैसा भी हो सकता है। ग्रह गोचर में सूर्य के गोचर को बहुत अहम माना गया है। आगामी 15 मार्च 2022 को सूर्य राशि परिवर्तन करके मीन राशि में प्रवेश करने जा रहा है। मीन, सूर्य की मित्र राशि है लिहाजा सूर्य के इस गोचर का 4 राशि वालों को बहुत फायदा होने वाला है। मान-सम्‍मान, सफलता, आत्‍मविश्‍वास के कारक ग्रह सूर्य इन राशि वालों को तगड़ा फायदा कराएंगे।

Surya Dev : सूर्य का गोचर देगा जमकर लाभ

Surya Dev
Surya Dev

Lord Shiva आज भी जीवित हैं भगवान शिव के ये 2 अवतार! क्या आपको पता है?

वृषभ राशि: सूर्य देव वृषभ राशि के आय के भाव में गोचर कर रहे हैं। यह स्थिति इस राशि के जातकों की इनकम बढ़ाएगी। उन्‍हें धन लाभ कराने के साथ-साथ आय के नए रास्‍ते देगी। कारोबारियों को अचानक बड़ा मुनाफा मिल सकता है। निवेश के लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा है। खासतौर पर संपत्ति में निवेश करना बहुत फायदेमंद साबित होगा।

Astrology कौन सा पशु पालें, जिससे घर में बनी रहे सुख समृद्धि

मिथुन राशि: सूर्य मिथुन राशि के करियर भाव में गोचर कर रहे हैं। यह स्थिति इस राशि के जातकों को नई नौकरी का प्रस्‍ताव दे सकती है, या फिर मौजूदा नौकरी में ही प्रमोशन हो सकता है। आपके कामों की तारीफ होगी। कारोबारियों को भी धन लाभ हो सकता है। राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद मिलने के योग हैं।

Holi 2022 : होली पर बन रहे 5 शुभ संयोग, जानिए क्यों है खास

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक को तो सूर्य का यह गोचर बहुत फायदा देगा। सूर्य इस राशि के भाग्‍य के भाव में गोचर करके इन जातकों की भाग्‍य वृद्धि करेंगे। इससे हर काम में सफलता मिलेगी। बिजनेस हो या जॉब सभी में तगड़ा फायदा होगा। इन जातकों को बड़ा पद मिल सकता है। कुल मिलाकर यह समय लॉटरी लगने जैसा है।

ये वाला चांदी का छल्ला पहन लिए तो चमक जाएगी किस्मत chandi ka challa

धनु राशि: सूर्य का गोचर धनु राशि के भाग्‍य और धर्म भाव में हो रहा है। साथ सुख-संपत्ति के भाव में भी गोचर कर रहे हैं। लिहाजा यह समय इन लोगों को किस्‍मत का भरपूर साथ दिलाएगा। धन-संपत्ति बढ़वाएगा। नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं। कारोबारियों को जबरदस्‍त फायदा हो सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने वालों के लिए यह समय खासतौर पर फायदेमंद है।

Surya Dev
Surya Dev

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।