Sun Temple

उत्तराखंड के इस सूर्य मंदिर में छुपे हैं कई रहस्य Sun Temple

Sun Temple : वैसे तो देश में भगवान सूर्य (Sun Temple) के कई मंदिर मौजूद हैं। सूर्य देव के हर मंदिर में भगवान की (Sun Temple) मूर्ति विशेष पत्थर या धातु से बने हैं। आज एक ऐसे पुरातन सूर्य मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां भगवान सूर्य की मूर्ति किसी धातु या पत्थर से नहीं, बल्कि पेड़ की लकड़ी से बनी है। आइए जानते हैं इस अद्भुत सूर्य मंदिर के बारे में।

Sun Temple कटारमल सूर्य मंदिर

Sun Temple
Sun Temple

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को दें राशि अनुसार खास गिफ्ट

Shani Dev चमत्कारों से भरा है शनिदेव का ये मंदिर, यूपी में है स्थित

देवभूमि उत्तराखंड के कटारमल सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य साक्षात विराजमान हैं। दरअसल देवभूमि उत्तराखंड अल्मोड़ा जिले के अधेली सुनार नामक गांव में भगवान सूर्य का कटारमल सूर्य मंदिर स्थित है। यह मंदिर अल्मोड़ा शहर से तकरीबन 16 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। कटारमल सूर्य मंदिर समुद्र तल से 2116 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। करते हैं कि यह सूर्य मंदिर कोणार्क के सूर्य मंदिर से भी 200 साल पुराना है।

इन राशि वालों को अचानक मिलने वाला है बहुत रुपया पैसा Mangal Gochar

एक ही रात में हुआ था मंदिर का निर्माण
कटारमल सूर्य मंदिर का निर्माण 6ठीं से 9वीं शताब्दी के बीच हुआ था। दरअसल इस मंदिर का निर्माण कत्यूरी राजवंश के राजा कटारमल ने करवाया था। मंदिर के संबंध में मान्यता है कि राजा कटारमल ने इसका निर्माण एक ही रात में करवाया था।

बृहस्पति इन राशि वालों की चमकाएंगे किस्मत, रहेंगे मालामाल Guru rashi parivartan

कटारमल सूर्य मंदिर की विशेषता (Features of Katarmal Sun Temple)
कटारमल सूर्य मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि यहां की मूर्ति बरगद की लकड़ी से बनी है। जो कि अनोखी और अद्भुत है। सूर्य की मूर्ति बड़ की लकड़ी से बने होने के कारण इस मंदिर को बड़ आदित्य मंदिर भी कहा जाता है।

Sun Temple
Sun Temple

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।