Shukra Gochar

शुक्र देव खुद बनाएंगे इन 3 राशियों को धनवान; बदल जाएगी तकदीर Shukra Gochar

Shukra Gochar 2022: धन-दौलत, (Shukra Gochar) सुख-संपत्ति के कारक ग्रह शुक्र जल्द राशि बदलने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र  (Shukra Gochar) के अनुसार, शुक्र 31 मार्च की सुबह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इस वक्त शुक्र मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। शुक्र को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना गया है। साथ ही शुक्र मीन राशि में उच्च और कन्या राशि में नीच के माने गए हैं। शुक्र के गोचर से किन राशियों को फायदा मिलने वाला है इसे जानते हैं।

Shukra Gochar 2022

Shukra Gochar
Shukra Gochar

holi and money रंगों के साथ बरसेगा पैसा! होली पर कर लें ये आसान उपाय

पान के पत्ते और लौंग के उपाय से चमक जाएगी किस्मत Chamtkari Upay

मेष (Aries)
मेष लग्न की कुंडली में शुक्र एकादश भाव में यानी लाभ स्थान में गोचर करेंगे। शुक्र की अवधि के दौरान मेष राशि वालों को आर्थिक संमृद्धि मिलेगी। साथ बिजनेस में आय के नए स्रोत बनेंगे। धन के 2 भावों में शुक्र के गोचर से आर्थिक उन्निति में और भी अधिक बढ़ोतरी होगी।

खुश हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, सूर्यदेव दिलाएंगे भारी पैसा! Surya gochar

मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि को 9वें भाव में शुक्र का प्रवेश होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवम भाव से शुक्र के गोचर से भाग्य में वृद्धि होगी। साथ ही नौकरी और बिजनेस में भी धन लाभ के कई स्रोत बनेंगे। शुक्र गोचर के प्रभाव से मकान और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही साझेदारी वाले व्यापार से भी काफी मुनाफा होगा।

घर में यह पौधा रखते ही मिलेगा खूब सारा पैसा-सम्‍मान! आजमा लें Tuberose flowers

मकर (Capricorn)
शुक्र का गोचर मकर राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा। साथ ही आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। दरअसल शुक्र का गोचर दूसरे भाव में होने वाला है। शुक्र जब कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करते हैं तो धन और पारिवारिक कामों में जबदस्त प्रगति होती है। बिजनेसमैन को अटका हुआ धन वापस मिलेगा। इसके अलावा बिजनेस में कोई नई डील कर सकते हैं।

Shukra Gochar
Shukra Gochar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।