Shanidev

हो जाएं खुश, इन लोगों का भाग्य चमका सकते हैं शनिदेव Shanidev

Shanidev : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी ग्रह (Shanidev) का गोचर, उदय, अस्त और व्रकी चाल का सीधा असर (Shanidev) राशियों पर पड़ता है। वैसे तो 2022 में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन, उदय और अस्त होगा, लेकिन निकट समय में कर्मफल दाता शनिदेव का उदय होने वाला है। शनिदेव 22 जनवरी को अस्त हुए थे और अब आगामी 24 फरवरी को फिर से उदित होने वाले हैं। शनिदेव के उदित होने से कुछ राशि के जातकों के जीवन बड़ा बदलाव होगा। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में…

Shanidev

Shanidev
Shanidev

आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए है बेहद खास है फाल्गुन मास, जानें क्या करें Falgun Maas

धनिया और जीरे का ये उपाय पलट देता है किस्मत, होती है धनवर्षा dhaniya jeera ke totke

मेष (Aries)
मेष राशि वालों की कुंडली के 10वें भाव में शनि का उदय होगा। जिस कारण कुंडली में राजयोग बनने वाला है। इस राशि के स्वामी मंगल भाग्य स्थान में बैठे हैं। जिस कारण राजसुख जैसा आनंद मिल सकता है। राजनीति से जुड़ जातकों को बड़ा पद मिल सकता है। साथ ही नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. सैलरी में बढ़ोतरी का भी योग बनेगा। इसके अलावा बिजनेस में आर्थिक लाभ की प्रबल संभावना है।

फूल भी देते हैं भाग्‍य से जुड़े बड़े संकेत, जानिए कैसे Flower in Dream

वृषभ (Taurus)
शनिदेव जब 24 फरवरी को उदित होंगो तो वृषभ राशि वालों की कुंडली में राजयोग बनेगा. ये वक्त कोई भी नया कारोबार शुरू करने के लिए शुभ रहेगा। साथ ही भाग्य की पूरा साथ मिलेगा। कार्यों में अपार सफलता मिलेगी। राजनीति में बड़ा लाभ हो सकता है।

होलिका दहन पर कर लें ये आसान से उपाय, दूर हो जाएगी घर की आर्थिक तंगी Holi 2022

कर्क (Cancer)
कुंडली के सातवें भाव में शनिदेव का उदय हो रहा है। जिससे कुंडली के केंद्र में राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके प्रभाव से साझेदारी वाले कारोबार में जबरदस्त आर्थिक लाभ का योग बनेगा। बिजनेस पर्टनर का पूरा साथ मिलेगा। शनि से संबंधित व्यापर जैसे लोहा, पेट्रोलियम, खदान इत्यादि का बिजनेस करते हैं तो विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही इस दौरान जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

Shanidev
Shanidev

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।