Shani SadeSati

इन राशि वालों के जीवन में कहर मचाने आ रहें हैं शनि Shani SadeSati

Shani SadeSati 2022 : ज्योतिष शास्त्र में शनि (Shani SadeSati) को न्याय का देवता माना गया है। शनि की साढ़ेसाती, (Shani SadeSati) ढैय्या और महादशा से लोग डरते हैं। हालांकि यह स्वभाविक भी है, क्योंकि शनि की शनि की साढ़ेसाती 7 वर्षों के लिए रहती है। इन 7 सालों में इंसान अपनी तरफ से भरपूर मेहनत करता है, लेकिन मनोनुकूल फल नहीं मिलता है। साल 2022 में अप्रैल में शनि मकर से कुंभ में जाएंगे और फिर कुंभ से मकर में आएंगे। इस तरह शनि के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।

Shani SadeSati 2022

Shani SadeSati
Shani SadeSati

पैसों के किल्लत को दूर करते हैं ये 5 रत्न, देखते-देखते अमीर बन जाता है इंसान Gemstones

वृश्चिक (Scorpio)
साल 2022 में वृश्चिक राशि पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चलेगा। जिसके प्रभाव से आलस्य हावी रहेगा। हालांकि अप्रैल से जुलाई तक का समय अच्छा साबित होगा। वहीं जुलाई के बाद एक बार फिर से शनि की साढ़ेसाती के आखिरी चरण में आ जाएंगे। इस दौरान अमूमन सारे काम बनते नजर आएंगे। विवादों से बचकर रहना होगा।

करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022

मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातक 2022 में पूरी तरह से शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित रहने वाले हैं। साढ़ेसाती के प्रभाव से बना हुआ काम भी बिगड़ जाएगा। हालांकि इस दौरान अधिक मेहनत करना होगा।

इस राशि और नक्षत्र में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण Surya Grahan 2022

कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वाले इस साल शनि की साढ़ेसाती से कुछ हद तक परेशान रहने वाले हैं। हालांकि कुंभ राशि, शनि की मूल त्रिकोण राशि है। ऐसे में इस राशि के लोगों को शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव नहीं झेलना पड़ेगा।

घर में इस जगह कभी ना रखें अंधेरा, वरना छिन जाएगा सुख-चैन Vastu Tips

मीन (Pisces)

अप्रैल में शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। शनि की साढ़ेसाती के असर से जातकों को मानसिक चिंता रहेगी। इसके अलावा किसी बात का डर भी बना रहेगा। इतना ही नहीं, काम में भी अड़चने आएंगी। हालांकि इच्छा शक्ति से काम करने पर शनि की साढ़ेसाती का लाभ मिलेगा।

Shani SadeSati
Shani SadeSati

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।