Shani ka Shubh Prabhav: शनि (Shani) की बुरी नजर जीवन को तबाह कर देती है, यह बात सभी जानते हैं लेकिन (Shani) यह बात कम लोग जानते हैं कि शनि शुभ फल भी देते हैं। यदि कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हों तो वे व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर देते हैं। शनि की कृपा रंक को राजा बना देती है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यदि व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति होने के बाद भी जातक को इतनी दिक्कत नहीं होती है, जबकि जातक के कर्म यदि बुरे हों तो शनि की शुभ स्थिति भी पूरा फल नहीं देती है।
Shani ka Shubh Prabhav : शुभ शनि देते हैं ढेरों सौगातें
यदि बनना चाहते हैं अमीर, तो गर्मी में इन वस्तुओं का दान करें Astro Tips
गुरु और शुक्र की युति से दुनिया भर में बदलेंगे समीकरण! Astrology
यदि कुंडली में शनि की स्थिति शुभ हो और जातक के कर्म भी अच्छे हों तो जातक को अपने जीवन में ढेरों सौगातें मिलती हैं। आइए जानते हैं कि शुभ शनि जीवन में क्या-क्या देते हैं।
तरक्की: कुंडली में शनि की शुभ स्थिति व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की देती है। जातक जिस भी क्षेत्र में जाता है उसे तेजी से सफलता मिलती है।
भवन सुख: शनि की शुभ स्थिति व्यक्ति को शानदार घर में रहने का मौका देती है।
हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें उपाय, पाप ग्रह भी देंगे शुभ फल
कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो अजमाएं लाल किताब के ये उपाय Lal Kitab ke Upay
सम्मान: शनि की शुभ स्थिति व्यक्ति को खूब मान-सम्मान भी दिलाती है। शनि के प्रभाव के चलते व्यक्ति ईमानदार और कर्मठ होता है और अन्याय के खिलाफ उठाने वाला बनाता है। उसकी यह खूबियां उसे खूब सम्मान दिलाती हैं।
ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न
शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं इसलिए व्यक्ति को ऐसे कर्म करने चाहिए जो शनि देव को पसंद हों। जैसे गरीबों, असहायों की मदद करना, हर काम में ईमानदारी बरतना, नशे से दूर रहना। इसके अलावा शनि देव को प्रसन्न करने के कुछ तरीके भी हैं। जैसे- शनि देव की कृपा पाने के लिए हनुमान जी की पूजा-आराधना करें। शनिवार को पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं। शनि देव को तेल अर्पित करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।