Shani gochar

छप्परफाड़ के धन देंगे शनिदेव, जानें क्या आप हैं शामिल Shani gochar

Shani gochar : पूरे ढाई साल के बाद अप्रैल 2022 में न्‍याय के देवता शनि (Shani gochar) राशि बदलेंगे। 29 अप्रैल 2022 को वे (Shani gochar) अपनी ही राशि कुंभ में 30 साल के बाद प्रवेश करेंगे। इसलिए यह गोचर सभी लोगों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण साबित होगा। कुछ राशि वालों के लिए यह गोचर अशुभ या औसत फल देगा, वहीं 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। इन राशि वालों की जिंदगी में शनि का गोचर बड़ा और सकारात्‍मक बदलाव लाएगा। उन्‍हें खूब तरक्‍की और पैसा मिलेगा। साथ ही जीवन में एक के बाद एक कई खुशियां दस्‍तक देंगी।

Shani gochar : 4 राशि वालों की चमक जाएगी किस्‍मत

Shani gochar
Shani gochar

इस मंदिर में चढ़ाई जाती है सिर्फ घड़ियां, बेहद अजीब है वजह Hindu Temple

10 मार्च से लगेगा होलाष्टक, जानिए क्यों नहीं करते इसमें शुभ कार्य? holashtak 2022

वृषभ: शनि का गोचर इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। उन्‍हें खूब पैसा मिलेगा। किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। बड़ी तरक्‍की या प्रमोशन मिल सकता है। कारोबारियों और नौकरी करने वालों दोनों के लिए यह समय शुभ है। बड़ा मुनाफा या तगड़ा इंक्रीमेंट मिल सकता है। आपके कामों की तारीफ होगी। रुके हुए काम आसानी से बन जाएंगे।

सिंह: सिंह राशि वालों को शनि का गोचर आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव लाएगा। बड़ा धन लाभ होगा। हर काम में सफलता मिलेगी। नई जॉब के ऑफर मिलेंगे। मोटा पैकेज आपकी आय बढ़ाएगा। कुल मिलाकर करियर और पैसे के लिहाज से यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा।

Honest zodiac रिलेशनशिप में ईमानदार होते हैं इन राशि वाले लोग

Safed Abir अबीर के टोटके से मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, मिलता है बेशुमार धन

कन्या: शनि का गोचर कन्‍या राशि वालों की आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी। आय बढ़ने के प्रबल योग हैं। अन्‍य तरीकों से भी धन लाभ होगा। नया काम शुरू करने या नौकरी बदलने के लिए अच्‍छा समय है। अच्‍छे मौके मिलेंगे।

धनु: शनि का गोचर धनु राशि की जिंदगी की ढेरों समस्‍याएं खत्‍म कर देगा। सारे काम आसानी से बनने लगेंगे। धन लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कहीं दूर की यात्रा हो सकती है।

Shani gochar
Shani gochar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।