Shani Dev

Shani Dev इन राशियों के जीवन में कोहराम मचाने आ रहे हैं शनिदेव

Shani Dev :  ज्योतिष शास्त्र (Shani Dev) में सभी 9 ग्रहों का विशेष महत्व है। शनि ग्रह की चाल सबसे धीमी होती है। (Shani Dev) ये किसी एक राशि से दूसरी राशि में जाने में ढाई साल का समय लगाते हैं। ऐसे में शनि किसी एक राशि में गोचर के बाद करीब 30 वर्ष बाद ही दुबारा आते हैं। ज्योतिष के मुताबिक, शनिदेव करीब 30 साल बाद फिर से कुंभ राशि में आ रहे हैं। 29 अप्रैल को शनि देव मकर राशि की अपनी यात्रा को 30 साल के लिए विराम देंगे।

Shani Dev

Shani Dev
Shani Dev

घर में यह पौधा रखते ही मिलेगा खूब सारा पैसा-सम्‍मान! आजमा लें Tuberose flowers

पान के पत्ते और लौंग के उपाय से चमक जाएगी किस्मत Chamtkari Upay

शनि (Shani Dev) के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाएगी। जबकि कुछ राशियों से शनि की दशा खत्म हो जाएगी। आइए जानते हैं किस राशि पर कैसा रहेगा शनि का प्रकोप।

इन 2 राशियों पर रहेगी शनि की ढैय्या
शनि के कुंभ राशि में गोचर से 2 राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है। दरअसल कर्क और वृश्चिक राशि राशि पर ढैय्या शुरू हो जाएगी। इस वक्त तुला और मिथुन राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है। ज्योतिषियों के मुताबिक तुला राशि में शनि उच्च के होते हैं, जबकि मेष राशि में नीच के माने जाते हैं। साथ ही शनि को मकर और कुंभ राशि का स्वामी माना जाता है। शनि की महादशा 19 वर्षों तक चलती है। कुंडली में जब शनि शुभ और मजबूत स्थिति में होता है तो व्यक्ति को उच्च पद, सम्मान और पैसा प्राप्त होता है।

holi and money रंगों के साथ बरसेगा पैसा! होली पर कर लें ये आसान उपाय

हर किसी को जरूर आते हैं ये सपने, जानें शुभ-अशुभ मतलब! Dream astrology

इन पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव विगत 2 साल से अधिक समय से मकर राशि में मौजूद हैं। ऐसे में धनु, मकर और कुंभ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। आगामी 29 अप्रैल को जैसे ही शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, मीन राशि पर शनि की साढ़साती शुरू हो जाएगी, जबकि धनु राशि के जातकों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा मकर राशि पर शनि का अंतिम चरण और कुंभ राशि पर दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

Shani Dev
Shani Dev

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।