sandalwood garland

पैसों की तंगी को दूर करती है ये माला, मन रहता है शांत sandalwood garland

sandalwood garland : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में (sandalwood garland) कई प्रकार की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। (sandalwood garland) पूजन में चंदन का भी उपयोग किया जाता है। चंदन को माला, सुगंध, तिलक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। जाप के दौरान सफेद चंदन की माला का इस्तेमाल किया जाता है। चंदन की माला धारण करने से मन और मस्तिष्क शीतल रहता है। इसके अलावा भी सफेद चंदन की माला के कई फायदे बताए गए हैं।

sandalwood garland

sandalwood garland
sandalwood garland

Astrology इन राशि वालों पर रहती है हमेशा मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

हथेली में विवाह रेखा हो ऐसी, तो बेमिसाल रहती है पति-पत्नी की जोड़ी 

विद्या और बुद्धि की होती है प्राप्ति
चंदन की माला पर गायत्री मंत्रों का जाप करने से बहुत जल्द कोई भी मनोकामना पूरी होती है। साथ ही छात्र अगर चंदन की माला धारण करते हैं तो उन्हें विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है।

मन रहता है शांत
सफेद चंदन की माला धारण करने से मानसिक शांति मिलती है। साथ ही आस-पास सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके अलावा अगर मन विचलित या अशांत रहता है तो ऐसे में सफेद चंदन की माला पहननी चाहिए।

चांदी का टुकड़ा जेब में रखने से बरसता है पैसा! Lal Kitab ke Upay

महासंयोग, शिव की कृपा से मालामाल होंगे इन राशि के जातक

आर्थिक परेशानियों से मुक्ति के लिए
सफेद चंदन की माला धन से जुड़ी समस्या का भी समाधान कर सकता है। अगर किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी है तो सफेद चंदन की माल पर ‘ॐ ऋण्मुक्तेश्वर महादेवाय नम:’ इस मंत्र का जाप करें।

sandalwood garland
sandalwood garland

कब धारण करें सफेद चंदन की माला?
सफेद चंदन की माला धारण करने के लिए सबसे अच्छा दिन बृहस्पतिवार माना गया है। इसे धारण करने के लिए सुबह स्नान के बाद पूजा स्थान पर बैठ जाएं। इसके बाद इष्ट देव की पूजा के बाद चंदन की माला धारण करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।