Sai Baba Worship Tips 

साईं बाबा की पूजा के पांच बड़े उपाय, खुशियों से भर जाती है झोली Sai Baba

Sai Baba : सबका मालिक एक है (Sai Baba) का संदेश देने वाले शिरडी  के साईं बाबा  की पूजा के लिए गुरुवार (Sai Baba) का दिन अत्यंत ही शुभ माना गया है। साईं पर श्रद्धा और विश्वास रखने वालों का मानना है कि बाबा की देहरी पर जाने वाले व्यक्ति का कठिन से कठिन काम पलक झपकते पूरा हो जाता है। बाबा अपने हर भक्त पर पूरी कृपा बरसाते हैं। यही कारण कि साईं बाबा उन सभी भक्तों की आखिरी उम्‍मीद हैं, जिनका साथ उनकी किस्मत ने भी छोड़ दिया हो। आइए साईं बाबा की पूजा से जुड़े उन पांच उपायों के बारे में जानते हैं, जिसे करते ही दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है।

Sai Baba Worship Tips

Sai Baba Worship Tips 
Sai Baba Worship Tips

Maha Shivratri 2022 : भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये काम

Holi 2022 : होली की रात करें ये पूजा, हनुमान जी हरेंगे हर संकट

Sai Baba Worship Tips

जिस तरह हिंदू धर्म में तमाम देवी-देवताओं की पूजा के लिए दिन विशेष की पूजा का विधान है, कुछ उसी तरह शिरडी साईं बाबा की पूजा के लिए गुरुवार का दिन सबसे उत्तम और शुभ माना गया है। मान्यता है कि गुरुवार के दिन विधि-विधान से साईं बाबा की पूजा एवं व्रत करने से उनकी कृपा जरूर बरसती है और उसे बाबा से मनचाहा आशीर्वाद मिलता है।

यदि आपको साईं बाबा की कृपा पानी है तो आपको गुरुवार के दिन साईं बाबा का व्रत विधि-विधान से रखना चाहिए। इसके लिए गुरुवार को स्नान-ध्यान करने के बाद सबसे पहले साईं पूजा और व्रत का संकल्प लेना चाहिए और उसके बाद साईं बाबा की पूजा करते हुए साईं कथा का पाठ करना चाहिए।

10 से 17 मार्च तक रहेगा होलाष्टक, इस दौरान नही करने चाहिए शुभ कार्य holashtak 2022

जानिए होली दहन की अलग-अलग दिशा में उठने वाली आग के संकेत Holika Dahan 2022

Sai Baba Worship Tips

यदि आपको साईं बाबा की कृपा पानी है तो आप गुरुवार के दिन सरल हृदय और पूर्ण विश्वास के साथ बाबा के चित्र या मूर्ति के सामने एक दिया जलाकर उनके महामंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए। गुरुवार के दिन सच्चे मन से साईं बाबा का भजन और कीर्तन के द्वारा गुणगान करने पर भी बाबा की कृपा बरसती है।

मान्यता है कि ​किसी भी आराध्य देवता की पूजा बगैर प्रसाद के अधूरी होती है। ऐसे में गुरुवार के दिन साईं बाबा की प्रिय मानी जानी वाली खिचड़ी का भोग उन्हें जरूर लगाएं और उसे अधिक से अधिक लोगों को बांटें। विशेष रूप से गरीबों को बाबा का प्रसाद जरूर बांटें।

Sai Baba Worship Tips 
Sai Baba Worship Tips

Sai Baba Worship Tips

शिरडी वाले साईं बाबा के बारे में मान्यता है कि उनके दर्शन मात्र से सारे दु:ख, रोग और शोक दूर हो जाते हैं। ऐसे में हर साईं भक्त को गुरुवार के दिन बाबा के दरबार में जाकर हाजिरी जरूर लगानी चाहिए। मान्यता है कि बाबा के दरबार में कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाता है और उसकी झोली खुशियों से भर जाती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।