Rice Remedy : अमूमन हर पूजा-पाठ में अक्षत (Rice Remedy) यानी सफेद चावल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके (Rice Remedy) अलावा लाल या पीले रंग से रंगे चावल भी विशेष पूजन सामग्री का हिस्सा होते हैं। धर्म शास्त्रों के मुताबिक अगर पूजा में अक्षत का इस्तेमाल ना किया जाए तो विशेष चूक मानी जाती है। वहीं जिस पूजा में अक्षत का इस्तेमाल होता है उसमें कुछ अन्य पूजन सामग्री छूट जाने पर अक्षत चढ़ाने से भूल माफ हो जाती है।
Rice Remedy : शास्त्रों के मुताबिक पूजा-पाठ में अक्षत का सही इस्तेमाल करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। साथ ही धन-दौलत में भी बढ़ोतरी होती है।
Rice Remedy : पूजा में कैसे करें अक्षत का इस्तेमाल
Safed Abir अबीर के टोटके से मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, मिलता है बेशुमार धन
तीन ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों को मिल सकता है बड़ा फायदा Planet Transit
– पूजा के दौरान बिना टूटे हुए चावल यानी अक्षत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल टूटा हुआ चावल अशुभ माना जाता है। नियमित पूजा के दौरान भगवान को चावल के कुछ दाने चढ़ाने से धन-वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति हो सकती है।
– शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाना बहुत शुभ माना गया है। अगर शिव पूजा में अन्य पूजन सामग्री न भी हो तो सिर्फ अक्षत चढ़ाने से पूजा का संपूर्ण फल मिलता है। अक्षत अर्पित करने वालों को भगवान शिव धन-वैभव प्रदान करते हैं।
10 मार्च से लगेगा होलाष्टक, जानिए क्यों नहीं करते इसमें शुभ कार्य? holashtak 2022
इस मंदिर में चढ़ाई जाती है सिर्फ घड़ियां, बेहद अजीब है वजह Hindu Temple
– अगर घर में आर्थिक परेशानी बनी रहती है तो इसे दूर करने के लिए घर के पूजा मंदिर में चावल की ढेर पर मां अन्नपूर्णा की स्थापना करें। ऐसा करने से घर में अन्न और धन की भी कमी नहीं होती है। पूजन से समय ‘अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:, मया निवेदिता भक्त्या गृहाण परमेश्वर’ इस मंत्र से देवी-देवताओं को अक्षत अर्पित करना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।