Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि (Navratri) के 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है। मान्यता है कि विधि-विधान (Navratri) से की गई पूजा-अर्चना हर मनोकामना पूरी कर देती है। मां दुर्गा की कृपा से भक्तों को शौर्य, आत्मविश्वास, सुख-समृद्धि मिलती है। इस दौरान मां की पूजा-उपासना करने के साथ-साथ कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसमें एक अहम चीज हैं आपके कपड़े। जानते हैं कि माता रानी की पूजा के दौरान किस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए और कपड़ों को लेकर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Navratri 2022
अप्रैल 2022 में 9 ग्रह बना रहे धन राज योग, इन लोगों को होगा धनलाभ
हथेली की बनावट खोलती है जीवन के गहरे राज, जानें कैसे Palm shape
नवरात्रि में न पहनें काले कपड़े
नवरात्रि के दौरान पूजा करते समय गलती से भी काले कपड़े न पहनें। धर्म-शास्त्रों के मुताबिक माता रानी को काला रंग पसंद नहीं है। संभव हो तो नवरात्रि के दौरान किसी भी समय काले कपड़े न पहनें। काला रंग नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है और नवरात्रि का समय बेहद शुभ समय होता है, ऐसे में इस दौरान शुभ रंग ही पहनना चाहिए।
रात में भूलकर भी ना करें ये जरूरी काम, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज Vastu Shastra
केतु के गोचर से इन राशि वालों को मिलेगा धनलाभ Ketu Gochar 2022
पहनें ऐसे कपड़े
इन नौ दिनों के दौरान खासतौर पर माता रानी की पूजा करते समय हरा, लाल, केसरिया, पीला, आसमानी जैसे रंग ही पहनें। ऐसा करने से मां प्रसन्न होंगी और आप पर मेहरबान होंगी। साथ ही कोशिश करें कि आप कॉटन के कपड़े पहनें। इस फेब्रिक को पूजा-पाठ के लिए शुभ और शुद्ध माना गया है। साथ ही ऐसे कपड़े आरामदायक भी रहते हैं इससे आपकी भक्ति में कोई रुकावट भी नहीं आती है।
इस दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखें कि किसी और के कपड़े न पहनें। हमेशा अपने और साफ कपड़े ही पहनें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।