Lucky pant : ढेर सारा (Lucky pant) पैसा, लग्जरी लाइफ, नई-नई जगहों पर घूमने की ख्वाहिश सभी के मन में होती है। (Lucky pant) लेकिन सभी लोगों का यह सपना पूरा नहीं होता है। कई बार तो कड़ी मेहनत और तमाम कोशिशों के बाद भी घर में पैसा (Money) नहीं टिकता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ ऐसे प्रभावी टिप्स (Effective Tips) बताए गए हैं, जो आपके जीवन में पैसों की तंगी नहीं होने देते हैं। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, पैसों को चुंबक की तरह खींचते हैं। इन पौधों का घर में होना भाग्य चमका सकता है।
Lucky pant : चुंबक की तरह पैसा खींचते हैं ये पौधे
सुख-समृद्धि प्राप्ति के लिए कैसे करें चैत्र पूर्णिमा का व्रत Chaitra Purnima 2022
कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो अजमाएं लाल किताब के ये उपाय Lal Kitab ke Upay
वास्तु शास्त्र में 2 ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जो पैसों को चुंबक की तरह खींचते हैं। ये पौधें हैं क्रासुला (Crassula) और मनी प्लांट (Money Plant)। क्रासुला पौधे की पत्तियां मोटी और हरे-पीले रंग के मिश्रण के कलर की होती हैं। इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ होता है। इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
वहीं मनी प्लांट लगाना भी बहुत शुभ माना गया है। मनी प्लांट अधिकांश घरों में लगा होता है लेकिन इसे लेकर की गईं कुछ गलतियों के चलते इससे होने वाला पूरा फायदा नहीं मिलता है।
हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें उपाय, पाप ग्रह भी देंगे शुभ फल
गुरु और शुक्र की युति से दुनिया भर में बदलेंगे समीकरण! Astrology
मनी प्लांट लगाने में न करें ये गलती
मनी प्लांट को घर की उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। वहीं व्यापार में वृद्धि के लिए दुकान के दक्षिण दिशा में गमले में मिट्टी भरकर मनी प्लांट लगाएं। मनी प्लांट को कभी भी कांच की बोतल में न लगाएं। यदि मनी प्लांट में दूध मिश्रित पानी डालें तो बहुत ही तेजी से आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई देता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।