Left handers

दुर्भाग्यशाली नहीं होते हैं लेफ्ट हैंडर्स, ऐसे चमकती है इनकी किस्मत Left handers

Left handers :  कार्य करने के लिए (Left handers) हर इंसान दाएं या बाएं हाथ का इस्तेमाल करता है। परंतु आधुनिक (Left handers) युग में कुछ लोग मानते हैं कि बाएं हाथ का प्रयोग करना या उससे काम करना गलत है। यही कारण है कि अधिकांश घरों में लोग अपने बच्चों को दाएं हाथ का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा हवन, यज्ञ और पूजा-पाठ में दाएं हाथ के इस्तेमाल की वरीयता दी जाती है। बाएं हाथ को अक्सर अशुद्ध माना जाता है। आइए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि इसके पीछे की असल वजह क्या है।

Left handers

Left handers
Left handers

Holi 2022 : शुभ फल पाने के लिए राशि अनुसार इन रंगों से खेलें होली

होली की राख से करें सिर्फ 3 उपाय, जल्द चमक जाएगी किस्मत Holi ki Rakh

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक पुरुषों के दाएं और महिलाओं के बाएं हाथ को देखना चाहिए। इसके अलावा इंसान को जो हाथ अधिक सक्रिय रहता है, उसे ही देखा जाना चाहिए। हालांकि कुछ हस्तरेखा विशेषज्ञ दोनों हथेलियों को देखते हैं।

ज्योतिष के मुताबिक बांया हाथ

– वैदिक ज्योतिष के मुताबिक महिलाओं का बायां भाग को शुभ और पवित्र होता है। यही कारण है कि शादी के दौरान वधु को वर के बाएं तरफ बैठाया जाता है।

होली पर करें ये सरल उपाय, मिलेगा पैसा दूर होंगी परेशानियां holi Upay

Rahu Gochar 2022 राहु चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य

– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर कुंडली के तीसरे भाव पर बुध और शनि का प्रभाव है तो जातक बाएं हाथ का होगा। अगर कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी है तो बाएं हाथ के ऐसे लोग संचार से जुड़े क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

– कुंडली का 9वां भाव भाग्य का होता है। अगर बुध कुंडली के तीसरे भाव से 7वां है तो ऐसे लोगों बाएं हाथ से काम करके अपनी किस्मत चमकाते हैं।

Left handers
Left handers

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।