Lal Litab : सोने के गहने (Lal Litab) पहनना किसे पसंद नहीं है। हर व्यक्ति अपनी सामर्थय के अनुसार सोने के जेवर (Lal Litab) पहनना चाहता है। कुछ लोग जहां हाथों की अंगुली में सोने की अंगूठी पहनना पसंद करता है तो कोई गले में सोने की चेन धारण करता है। इसी प्रकार महिलाएं भी अपनी पसंद के अनुसार सोने के जेवर पहनती है। लेकिन क्या आपको पता है कि सोने के गहने पहनने से आपको क्या नुकसान हो सकता है और क्या फायदा।
Lal Litab Astrology
सोम प्रदोष व्रत पर बन रहे हैं अद्भुत संयोग, इस तरह करेंगे पूजा तो जरूर मिलेगा लाभ
यदि आपको यह नहीं पता है कि सोने के गहने पहनने से आपको क्या फायदा होगा और क्या नुकसान तो चलिए हम आपको बताते हैं। ज्योतिष ग्रंथ लाल किताब में सोने के आभूषण पहनने को लेकर व्यापक उल्लेख मिलता है। लाल किताब के अनुसार सोना जहां आपका भाग्य बना सकता है तो आपको बर्बाद करने में भी सोना कम साबित नहीं होगा। सोने को गुरुदेव बृहस्पति की कारक धातु माना जाता है। इसलिए सोने के आभूषण पहनने से पहले उसके लाभ और हानि की जानकारी होना भी जरुरी है।
किस्मत वाले लोगों की अंगुलियों पर होते हैं ये छोटे-छोटे खास निशान Palmistry
लाल किताब के अनुसार गले में सोने के आभूषण पहने का मतलब है कि बृहस्पति ग्रह कुंडली के लग्न भाव में बैठ जाएगा या वहां का असर देगा। कुंडली में यदि बृहस्पति किसी भी भाव में है तो वह पहले भाव का असर देगा। ऐसे में यदि चौथे भाव में बैठकर बृहस्पति उच्च का हो रहा है तो वह लग्न में पहुंचकर सामान्य श्रेणी का हो जाएगा।
लाल किताब बताती है कि हाथ में सोने के कंगन, ब्रासलेट पहनने का अर्थ है कि आपके पराक्रम अर्थात तीसरे भाव में बृहस्पति सक्रिय भूमिका में रहेगा। हाथ में चाहें अंगुठी या कड़े के रूप में पहने।
Shani Dev चमत्कारों से भरा है शनिदेव का ये मंदिर, यूपी में है स्थित
सोने के साथ यदि नकली आभूषण या अन्य किसी धातु का आभूषण पहन रखा है तो यह बृहस्पति के प्रभाव को खराब कर देगा। अत: सोना धारण करना है या नहीं यह किसी जानकार ज्योतिष से पूछकर ही धारण करना चाहिए।
यदि आपका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो आपके लिए सोना धारण करना उत्तम होगा।वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न के लिए सोना धारण करना उत्तम नहीं होता है। तुला और मकर लग्न के लोगों को सोना कम ही पहनना चाहिए। वृश्चिक और मीन लग्न के लोगों के लिए सोना पहनना मध्यम है।
Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को दें राशि अनुसार खास गिफ्ट
लाल किताब के अनुसार जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो या किसी भी प्रकार से दूषित हो ऐसे लोगों को भी सोने के प्रयोग से बचना चाहिए। कमर में सोना धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है। पेट के अलावा गर्भाशय, यूट्रस आदि संबंधी समस्याएं भी हो सकती है। जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए।
जो लोग लौहे का, कोयले का या शनि संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हों उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। सोना बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए। बाएं हाथ में तभी पहने जब विशेष आवश्यकता हो। बाएं हाथ में सोना पहनने से परेशानियां शुरू हो सकती है। पैरों में सोने की बिछियां या पायल नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही पवित्र धातु है। यह बृहस्पति की धातु है। पैरों में पहनने से दांपत्य जीवन में परेशानी आती है।
यदि आपने सोना धारण कर रखा है तो आप शराब और मांसाहार का सेवन न करें। ऐसा करने से आप समस्याओं से घिर सकते हैं। सोना बृहस्पति की पवित्र धातु है और इसकी पवित्रता बनाए रखना जरूरी है। सोने को सोते वक्त सिरहाने न रखें। बहुत से लोग अपनी अंगुठी या चैन निकालकर तकिये के नीचे रख देते हैं। इससे नींद संबंधी समस्या तो होगी ही साथ अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।