Lal Kitab Remedy

बुध ग्रह शांति के उपाय; दूर होंगे जीवन के सारे कष्ट Lal Kitab Remedy

Lal Kitab Remedy : बुध ग्रह (Lal Kitab Remedy) का अशुभ प्रभाव बहुत ही कष्ट देने वाला होता है। इसलिए लाल किताब (Lal Kitab Remedy) के अनुसार कुंडली के प्रत्येक भाव में बुध ग्रह का प्रभाव भिन्न-भिन्न रूप से पड़ता है और कुंडली के 12 खानों (भाव) का संबंध व्यक्ति के जीवन के सभी महत्वपूर्ण पक्षों से होता है। लाल किताब में बुध ग्रह को हरे रंग का ग्रह बताया गया है। इस अशुभ प्रभाव का असर मानिसक रूप से पड़ने लगता है।

Lal Kitab Remedy

Lal Kitab Remedy
Lal Kitab Remedy

जिस भी किसी जातक का बुध कमजोर होता है, उसके साथ व्यापार, नौकरी में परेशानी के साथ आर्थिक संकट जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। कुंडली में यदि केतु और मंगल के साथ उसके घर में बुध ग्रह बैठा हो है तो जातक को हर कार्य में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। यदि ये ग्रह बुध के शत्रु हैं तो बुध का कमजोर होना तय है। इसके अलावा बुध यदि जातक के आठवें भाव में शनि औ चंद्र के साथ उसके घर में बैठा है तो जातक को जेल या पागल खाने ही नहीं अस्पताल में भी पहुंचा सकता है।

यदि बनना चाहते हैं अमीर, तो गर्मी में इन वस्तुओं का दान करें Astro Tips

गुरु और शुक्र की युति से दुनिया भर में बदलेंगे समीकरण! Astrology

इसके साथ ही शारीरिक समस्याओं की बात करें तो जातक के दांत में दिक्कत आने लगती है। बुध ग्रह कमजोर होने के साथ व्यक्ति के नाक पर प्रभाव पड़ता है, माना जाता है कि जातक की सूंघने की शक्ति कमजोर होने लगती है। साथ ही सगे-संबंधियों ही नहीं मित्रों के साथ भी संबंध गड़बड़ होने लगते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप बुध ग्रह को मजबूत बनाने के उपायों को जरूर जानें, इससे जीवन में आ रही तमाम समस्याओं से छूटकरा मिल सकता है।

Lal Kitab Remedy
Lal Kitab Remedy

ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब के उपाय को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, कहा जाता है कि लाल किताब में टोटके जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी और सरल होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक का बुध कमज़ोर हो तो उसे पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। यदि जातक रत्न को ख़रीद पाने में समर्थ न हो तो उसे विधारा मूल को पहनना चाहिए। इसके अलावा बुध ग्रह से संबंधित लाल किताब के उपाय निम्नलिखित हैंः

हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें उपाय, पाप ग्रह भी देंगे शुभ फल 

कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो अजमाएं लाल किताब के ये उपाय Lal Kitab ke Upay

ज्योतिष में लाल किताब के उपाय के अनुसार बुध ग्रह जिनका कमजोर हो उन्हें चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इसके साथ ही कमजोर बुध ग्रह वाले जातकों को शराब, मांस, अंडा से परहेज़ करना चाहिए।

जिन जातकों का बुध ग्रह कमजोर हो उन्हें रात को सिरहाने पानी रखकर उसे सुबह पीपल में चढ़ा देना चाहिए। यदि बुध ग्रह नीच स्थान पर हो और बहुत ही बुरे प्रभाव दे रहा हो तो आपको इस दिन हरे वस्त्र का दान करने के साथ भगवान गणपति को हरी दूब चढ़ाना चाहिए।

लाल किताब के अनुसार कमजोर बुध वाले जातकों को भेड़, बकरी और तोता न पालने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही जातकों को मूंग दाल को रात में भिगोकर सुबह जानवरों को खिलाना चाहिए। साथ ही चावल या दूध, किसी मंदिर अथवा धार्मिक स्थल पर दान करना चाहिए। नियमित रूप से कौवे को भोजन खिलाएं।

Lal Kitab Remedy
Lal Kitab Remedy

यदि कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो या किसी शत्रु ग्रह के साथ उसके घर में बैठ हो तो आपको अपनी बेटी, बहन, बुआ और साली से हर संभव अच्छे संबंध बना कर चलने होंगे क्योंकि ये खुश रहेंगी तो आपके जीवन के संकट कम हो सकेंगे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।