Kali Haldi Ke Totke

kali haldi काली हल्दी के इस चमत्कारी उपाय से आएगा अपार धन

Kali Haldi Ke Totke : आमतौर पर हल्दी (Kali Haldi) का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है। ये दो प्रकार की (Kali Haldi) होती है- पीली और काली हल्दी। ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी से जुड़े कई उपाय या टोटके बताए गए हैं। माना जाता है कि काली हल्दी धन से जुड़ी समस्या को दूर करने में सहायक होता है। शायद यही कारण है कि काली हल्दी को चमत्कारी माना जाता है। काली हल्दी के उपाय किस प्रकार किए जाते हैं, आओ इसके बारे में जानते हैं

Kali Haldi Ke Totke : काली हल्दी के टोटके

Kali Haldi Ke Totke
Kali Haldi Ke Totke

इन राशि वालों की जिंदगी बेहाल करेंगे राहु-केतु Rahu Ketu

– गुरु-पुष्य नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर किसी लाल कपड़े में लपेट लें। फिर इसमें कुछ सिक्के भी रखें। इसके बाद इसे धूप-दीप दिखाकर धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होने लगती है।

– अगर जन्म कुंडली में गुरु और शुक्र की पीड़ा है। साथ ही जिसकी वजह से धन आने में रुकावटें आ रही हैं तो ऐसे में किसी भी महीने के शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार को काली हल्दी को पीसकर इसका तिलक लगाएं। ऐसा करने से शनि और गुरु की पीड़ा से मुक्ति मिलती है और धन की आवक बनी रहती है।

शनिदेव बरसाते हैं छप्परफाड़ पैसा, यदि घर में कर लिया ये काम Shami Plant

– अगर धन आकर भी पास में टिकता नहीं है या अनावश्यक पैसा बर्बाद होता रहता है तो इसे दूर करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। इसके बाद इसे तिजोरी या धन रखने वासे स्थान पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन रुका रहता है।

कब से शुरु होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि Chaitra Navratri 2022

-अगर व्यापार में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन पीले कपड़े में 11 काली हल्दी की गांठ, 11 शुद्ध किए हुए गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियों को किसी कपड़े में बांधकर 108 बार ‘ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का पाठ कर इसे व्यापार वाले स्थान पर रखें। ऐसा करने से बिजनेस में आर्थिक उन्नति होने लगती है।

Amalaki Ekadashi 2022 : आमलकी एकादशी, जानें महत्व और पूजा विधि

– अगर घर के किसी सदस्य की सेहत बराबर खराब रहती है। साथ ही बहुत कोशिश करने के बावजूद स्वास्थ्य ठीक नहीं हो रहा है तो ऐसे में गुरुवार के दिन आटे के 2 पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी काली हल्दी रोगी के सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर गाय को खिला दें। इस टोटके को लगातार 3 गुरुवार करना है। ऐसा करने से रोगी की सेहत में सुधार हो सकता है।

Kali Haldi Ke Totke
Kali Haldi Ke Totke

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।