kachhua yantra

बढ़ाना चाहते हैं बिजनेस? तो रख लें ये एक चीज, बढ़ेगी बरकत kachhua yantra

kachhua yantra : धार्मिक मान्यताओं (kachhua yantra) के मुताबिक कछुआ भगवान विष्णु का एक रूप है। समुद्र (kachhua yantra) मंथन के समय भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंदराचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था। मान्यता है कि जहां कछुआ रहता है वहां मां लक्ष्मी का भी वास होता है। ऐसे में कछुआ यंत्र को व्यापार स्थल पर रखने से धन में बरकत होती है। साथ ही व्यापार में आर्थिक लाभ भी होता है। ऐसे में जानते हैं बिजनेस में वृद्धि के लिए कछुआ यंत्र के बारे में।

kachhua yantra

kachhua yantra
kachhua yantra

पंचग्रही योग बढ़ा रहा यूक्रेन और रुस में तनाव, भारत पर पड़ेगा क्या असर?

सपने में जंगल दिखने का मतलब, शुभ या अशुभ Dream Interpretation

किस दिन करें कछुआ यंत्र की स्थापना?
कछुआ यंत्र की स्थापना शुक्रवार या किसी माह की पूर्णिमा के दिन करना अच्छा रहता है। इसके अलावा किस अन्य शुभ मुहूर्त पर भी इसकी स्थापना की जा सकती है।

व्यापार में मिलती है सफलता
अगर बिजनेस में कठिन परिश्रम करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। ऐसे में व्यापार स्थल पर कछुआ यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। इस यंत्र के प्रभाव से व्यापार में आ रही समस्याओं का निदान हो जाता है। साथ ही व्यापार में आर्थिक उन्नति होती है। इसके अलावा कामकाज में मन लगता है। साथ ही लेनदेन में भी शुभ परिणाम मिलता है।

Vastu Tips हर परीक्षा-इंटरव्‍यू में पाना चाहते हैं सफलता? तो करें ये उपाय

मार्च 2022 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट fasts and festivals

होता है धन लाभ
अगर लगातार बिजनेस में घाटा हो रहा है या बिजनेस को आगे बढ़ाने चाहते हैं तो ऐसे में कछुआ यंत्र को ऑफिस या दुकान में स्थापित करें। ऐसा करने से धन लाभ होता है। साथ ही धन से जुड़ी समस्या धीरे धीरे खत्म होन लगती है।

kachhua yantra
kachhua yantra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।