Jyotish

इन राशि वालों को शनिदेव देंगे अपार धन और सफलता Jyotish

Jyotish : न्‍याय के (Jyotish) देवता शनि की स्थिति में छोटा सा परिवर्तन भी लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालता है। (Jyotish) इसलिए ज्‍योतिषीय गणनाओं में शनि की स्थिति को बहुत ज्‍यादा अहम माना गया है। साल 2022 की बात करें तो इसके पहले ही महीने जनवरी की 22 तारीख को शनि देव अपनी ही राशि मकर में अस्‍त हो गए थे। आने वाली 24 फरवरी को शनि का उदय होने जा रहा है। शनि का उदय 3 राशि वालों की कुंडली में राज योग बना रहा है। लिहाजा इन राशि वालों को यह समय बेशुमार पैसा, शोहरत और कामयाबी देगा।

Jyotish इन राशि वालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Jyotish
Jyotish

पैर के तलवे पर तिल होने का मतलब है बेहद खास Samudrik Shastra

शर्तिया अचानक धन दिलाएंगे यह 2 सरल उपाय, एक बार जरूर आजमाएं : Ravan Samhita

मेष (Aries): ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार शनि देव का उदय मेष राशि के जातकों की कुंडली में राज योग बना रहा है। यह योग उन्‍हें पद, पैसा, शोहरत सब कुछ दिलाएगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए तो यह समय वरदान के समान रहेगा। उन्‍हें बड़ा पद मिल सकता है। जॉब वालों को नई प्रतिष्ठित नौकरी का ऑफर मिल सकता है। बड़ा इंक्रीमेंट मिल सकता है। इस राशि वालों के लिए धन लाभ होने के प्रबल संयोग हैं।

पूरी होगी हर मनोकामना, इस तरह से करें शिव पूजा Mahashivratri 2022

वृषभ (Tarus): वृषभ राशि के जातकों को शनि के उदय से बन रहा राजयोग भाग्‍य बढ़ाएगा। हर काम में सफलता मिलेगी। धन लाभ होगा। नया काम शुरू करने के लिए बहुत ही शुभ समय है। राजनीति में जाने की इच्‍छा रखने वाले लोगों के लिए यह समय एंट्री करने के लिए शानदार है।

पैसों की तंगी होगी दूर और होगी बरकत, घर में करें ये 4 बदलाव Vastu Shastra

कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय करियर-कारोबार के लिए बहुत अच्‍छा है। खासतौर पर शनि से संबंधित व्यापार (ऑयल, पेट्रोलियम, खदान, लोहा) आदि का बिजनेस करने वालों को विशेष लाभ हो सकता है। पार्टनरशिप में काम शुरू कर सकते हैं या पहले से चल रहा काम बढ़ सकता है।

Jyotish
Jyotish

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।