Jamun vinegar : बदलता हुआ मौसम (Jamun vinegar) कई तरह की बीमारियां लेकर आता है। बदलते मौसम में सर्दी, (Jamun vinegar) खांसी व जुकाम, अस्थमा व एलर्जी की शिकायत हो जाती है। बदला मौसम सिर्फ सेहत का ही नहीं बल्कि आपके सौंदर्य का भी दुश्मन है। बदले मौसम में अक्सर स्किन में ड्राइनेस और बालों के झड़ने की समस्या आमतौर पर देखी जाती है। ऐसे में बदले मौसम के साथ-साथ इनके केयर करने के तरीकों में भी बदलाव लाना बेहद जरूरी है।
Jamun vinegar Benefits
holi and money रंगों के साथ बरसेगा पैसा! होली पर कर लें ये आसान उपाय
पान के पत्ते और लौंग के उपाय से चमक जाएगी किस्मत Chamtkari Upay
यदि (Jamun vinegar) आपको भी बदले मौसम में हेयर व स्किन की प्रॉब्लम हो जाती हैं, तो आप भी जामुन के सिरके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अनेक प्रकार के विटामिन व मिनरल से भरपूर होता है, जो बालों व स्किन दोनों को पोषण प्रदान करता है। साथ ही इसमें कई खास प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, तो आपके बालों व त्वचा दोनों में होने वाली डैमेज को रोकते हैं।
कुबेर देवता रहते हैं मेहरबान, यदि इस दिशा में हो तिजोरी Vastu Tips
कैसे करना है इस्तेमाल
जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं जामुन का सिरके को खाकर या लगाकर दोनों तरीकों से बालों व स्किन को फायदा पहुंचाया जा सकता है। यदि आप इसका सेवन करना चाहती हैं, तो एक दिन में सिर्फ एक ही चम्मच लें और उसका सेवन आप अपनी डाइट या गुनगुने पानी में मिलाकर कर सकती हैं। वहीं आप इसे अपनी त्वचा होने वाले एकने पर लगा सकती हैं। यदि आपको बालों में लगाना है तो आधा लीटर पानी में पांच से छह चम्मच जामुन का सिरका मिलाएं और उससे बालों को गीला कर लें और इसी प्रकार इसे त्वचा पर भी लगाया जा सकता है। वहीं त्वचा पर होने वाले एक्ने पर इसे सीधा लगाएं और अगर आप चाहें तो सिर में इससे मसाज भी कर सकती हैं।
food allergy : क्या आप फूड एलर्जी से परेशान हैं? ये उपाय दिलाएंगे राहत
जामुन के सिरके के फायदे
जिन लोगों के बाल झड़ने या टूटने की शिकायत रहती है वे अपनी डाइट में जामुन के सिरके को अवश्य शामिल करें। वहीं आप पानी में सिरका मिलाकर सिर धो सकती हैं या इसका मसाज कर सकती हैं। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए बालों में लगाने के लगभग 20 मिनट बाद ही सिर धोएं।
जामुन के सिरके में एंटी डैंड्रफ गुण होते हैं और यदि आपको बालों में रूसी की समस्या है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इसकी मालिश करें या रोजाना एक चम्मच इसका सेवन करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।