Interesting : हिंदू धर्म में संकटमोचक (Interesting) भगवान हनुमान को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। हनुमान जी के (Interesting) भक्त देश के कोने-कोने में मिलते हैं। देश के हजारों हनुमान मंदिरों में मंगलवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है। लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं। हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं, लेकिन उत्तराखंड में एक गांव ऐसा है, जहां हनुमान जी की पूजा करना गुनाह की तरह माना जाता है।
Interesting आखिर क्या है वजह
उत्तराखंड के इस सूर्य मंदिर में छुपे हैं कई रहस्य Sun Temple
ये 4 बातें दूसरों को बताने से हो सकता है भारी नुकसान Chanakya Neeti
कलयुग में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले भगवान हनुमान की आराधना हर संकट से बचा लेती हैं। लेकिन उत्तराखंड के चामोली में स्थित दूनागिरि गांव के लोगों की भगवान हनुमान से ऐसी नाराजगी है कि यहां हनुमान जी की पूजा करना किसी अपराध की तरह माना जाता है। यहां तक कि इस गांव में हनुमान जी का एक भी मंदिर तक नहीं है। ना ही इस गांव के लोग बाहर के किसी हनुमान मंदिर में जाते हैं।
आपके साथ भी हो ये ये शगुन, तो होगा जबरदस्त धन लाभ Good Omen
छप्पर फाड़ पैसा दिलाता है यह पौधा, शर्त लगा लें! Mayurshikha
मान्यता है कि जब सीताहरण के बाद रावण की सेना से युद्ध हो रहा था तब लक्ष्मण जी मेघनाथ के बाण से मूर्छित हो गए थे। तब उनके इलाज के लिए पवनपुत्र हनुमान संजीवनी बूटी खोजने यहां आए थे। तब इसी गांव की महिला ने उन्हें पर्वत का वह हिस्सा दिखाया था जहां संजीवनी बूटी उगती थी, लेकिन तब भी हनुमान जी संजीवनी बूटी पहचान नहीं पाए तो वे पूरा पर्वत ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए। तब से यहां के लोग भगवान हनुमान से नाराज हैं और उनकी कभी भी पूजा नहीं करते हैं। आज भी इस गांव में हनुमान जी की पूजा न करने की परंपरा जारी है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।