holika dahan 2022 : फाल्गुन मास (holika dahan) की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है। पंचांग के मुताबिक (holika dahan) इस बार फाल्गुन मास की पूर्णिमा 18 मार्च को है। होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ और व्रत आदि करने से समस्याओं का निदान मिलने लगता है।
holika dahan 2022
हर किसी को जरूर आते हैं ये सपने, जानें शुभ-अशुभ मतलब! Dream astrology
holi and money रंगों के साथ बरसेगा पैसा! होली पर कर लें ये आसान उपाय
ज्योतिष शास्त्र (holika dahan) के मुताबिक होली से एक दिन पहले यानी होलिका दहन पर कुछ खास उपाय करने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही दूसरी समस्याओं के भी मुक्ति मिल सकती है। आइए जानते हैं कि होलिका दहन के दिन किए जाने वाले विशेष उपाय के बारे में।
पान के पत्ते और लौंग के उपाय से चमक जाएगी किस्मत Chamtkari Upay
नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए
नौकरी और व्यापार में सफलता पाने के लिए होलिका दहन के दिन स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद एक पानी वाला नारियल लेकर परिवार से सभी सदस्यों के सिर के ऊपर से 7 वार वार दें। इतना करने के बाद उस नारियल को होलिका दहन की अग्नि में समर्पित कर दें। इसके बाद होलिका की अग्नि की 7 बार परिक्रमा करें। फिर भगवान को फल, मिठाई आदि का भोग लगाएं। ऐसा करने से नौकरी और व्यापार से संबंधित समस्या दूर हो जाएगी।
खुश हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, सूर्यदेव दिलाएंगे भारी पैसा! Surya gochar
आर्थिक समस्या दूर करने के लिए
होलिका दहन के दिन मोती के शंख को गंगाजल से पवित्र कर उसकी पूजा करने से आर्थिक समस्या का समाधान मिलता है। साथ ही इस दिन होलिका की अग्नि में गेहूं, चना, मटर, असली डालने से आर्थिक तंगी दूर होती है। इसके अलावा परिवार में सुख-समृद्धि के लिए होलिका दहन के दिन प्रसाद के रूप में मिठाईयों का भोग लगाएं।
मनोकामाना पूर्ति के लिए
अगर कई कोशिशों के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है, तो ऐसे में होलिका दहन यानी छोटी होली के दिन पूजा के दौरान नारियल के साथ पान और सुपारी भी अर्पित करें। पान के पत्ते बिल्कुल शुद्ध और बिना कटे-फटे होने चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।