Hindu New Year 2022 : हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है। इस साल यह (Hindu New Year) तिथि 2 अप्रैल 2022, शनिवार को है। इसी दिन से नवरात्रि शुरू होती हैं. हर हिंदू नववर्ष का अपना राजा, मंत्री और मंत्रिमंडल होता है। इस बार हिंदू नववर्ष संवत 2079 की शुरूआत ऐसे दुर्लभ संयोग में हो रही है, जो कि डेढ़ हजार साल में बना है।
Hindu New Year 2022
अप्रैल 2022 में नवग्रहों का दुर्लभ संयोग, जानें कैसा होगा असर nine planets
तबाही का संकेत दे रही हैं नवरात्रि में माता के आगमन-प्रस्थान की सवारी chaitra navratri 2022
शनि होंगे नव वर्ष के राजा
हिंदू पंचांग के अनुसार इस नववर्ष के राजा शनि और मंत्री गुरु होंगे। जब शनि राजा और गुरु मंत्री होते हैं तो देश में उत्पात और अव्यवस्था बढ़ती है। साथ ही धार्मिक कार्य बढ़ते हैं और शिक्षा का स्तर ऊपर उठता है।
1500 साल बाद बना अति दुर्लभ संयोग
इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत के मौके पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति न केवल रोचक बल्कि अति दुर्लभ रहेगी। ऐसी स्थितियां 1500 साल बाद बन रही हैं। नववर्ष की शुरुआत के मौके पर रेवती नक्षत्र और 3 राजयोग बन रहे हैं।
इसके अलावा नए साल की शुरुआत के मौके पर मंगल अपनी उच्च राशि यानी मकर में, राहु-केतु भी अपनी उच्च राशि (वृषभ और वृश्चिक) में रहेंगे। वहीं शनि अपनी ही राशि मकर में रहेंगे।
इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवरात्रि, मां दुर्गा देंगी पैसा! Chaitra Navratri 2022
इस कारण हिंदू नववर्ष की कुंडली में शनि-मंगल की युति होने का शुभ योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक हिंदू नववर्ष के मौके पर ग्रहों का ऐसा शुभ संयोग करीब 1500 साल बाद बन रहा है। इससे पहले यह दुर्लभ योग 22 मार्च 459 को बना था।
इन राशि वालों को होगा फायदा
हिंदू नववर्ष पर बन रहे दुर्लभ योग का फायदा मिथुन, तुला और धनु राशि वाले लोगों को मिल सकता है। इन लोगों को यह योग पैसा और तरक्की दिलाएगा। उन्हें कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। निवेश से अच्छा फल मिलेगा।
अप्रैल में चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य! जानें अपना मासिक राशिफल April Horoscope 2022
वहीं देश के लिहाज से बात करें तो इस साल लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनेंगी और उन पर काम भी होगा। कई लोगों के लिए यह साल जीवन में बड़े बदलाव लाने वाला साल साबित हो सकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।