Hindu Nav Varsh

1500 साल बाद अति दुर्लभ योग में शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, जानें क्या है खास Hindu Nav Varsh

Hindu Nav Varsh : इस बार हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) का आरंभ शनिवार से हो रहा है, इसलिए इसके राजा शनिदेव (Hindu Nav Varsh) रहेंगे। वहीं मंत्री देवगुरु बृहस्पति रहेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार, जब शनि राजा और गुरु के मंत्री होने से देश में उत्पात और अव्यवस्था तो बढ़ेगी, लेकिन विद्वानों की सलाह से कम होती जाएगी। इस दौरान धार्मिक कार्य बढ़ेंगे। शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा। इस बार हिंदू नववर्ष की शुरूआत रेवती नक्षत्र और तीन राजयोगों में हो रहा है, ये भी एक शुभ संकेत है।

Hindu Nav Varsh 2022

Hindu Nav Varsh
Hindu Nav Varsh

हिंदू नववर्ष 2079 में हो सकती है ये 10 बड़ी घटनाएं, जानें अभी Hindu new year

जानिए चैत्र नवरात्रि में किन पर बसरेगी मां दुर्गा की कृपा Chaitra Navratri Rashifal 2022

1500 साल बाद अति बन रहा है ये अति दुर्लभ योग

ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल नए साल की शुरुआत में मंगल अपनी उच्च राशि यानी मकर में रहेगा, वहीं राहु-केतु भी अपनी उच्च राशि (वृषभ और वृश्चिक) में रहेंगे। शनि पर नजर डाली जाए तो ये ग्रह भी स्वराशि यानी मकर में ही रहेगा। हिंदू नववर्ष की कुंडली में शनि-मंगल की युति होने से शुभ योग बन रहा है, जिसका फायदा मिथुन, तुला और धनु राशि वाले लोगों को मिल सकता है। ज्योतिषियों की माने तो हिंदू नववर्ष पर ग्रहों का ऐसा संयोग 1563 साल बाद बन रहा है। इसके पहले ऐसा दुर्लभ योग 22 मार्च 459 को बना था।

Hindu Nav Varsh
Hindu Nav Varsh

इन राशि वालों की बदलने वाली है किस्मत! लक्ष्मी की रहेगी विशेष कृपा Jyotish

ऐसा रहेगा ग्रहों का मंत्रिमंडल और उनका प्रभाव

– हिंदू नव संवत्सर नल में राजा और मंत्री सहित 5 विभाग पाप ग्रहों के पास तथा 5 शुभ ग्रहों के पास रहेंगे। इस वर्ष के राजा शनिदेव रहेंगे वहीं मन्त्री पद देवगुरु बृहस्पति के पास है। सस्येश का पद सूर्य, दुर्गेश का पद बुध, धनेश का पद शनि, रसेश का पद मंगल, धान्येश का पद शुक्र, नीरसेश का पद शनि, फलेश का पद बुध और मेघेश का पद बुध के पास रहेगा।

इन राशि वालों की किस्मत खोलेंगे शुक्र! नौकरी-व्यापार में होगा जबरदस्त लाभ Shukra Gochar

– ग्रहों के इन योगों का शुभ फल पूरे साल दिखाई देगा। लेन-देन, निवेश और नए कामों की शुरुआत करना शुभ रहेगा। कई लोगों के लिए ये साल सफलता और आर्थिक मजबूती देने वाला रहेगा। इस साल लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनेंगी और उन पर काम भी होगा। कई लोगों के लिए बड़े बदलाव वाला साल रहेगा।

Hindu Nav Varsh
Hindu Nav Varsh

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।