hanuman janmotsav 2022 : चैत्र मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को (hanuman janmotsav) हनुमान जन्मोत्सव मनाया (hanuman janmotsav) जाता है। मान्यता है कि इस दिन महाबली हनुमानजी का जन्म हुआ था। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने पर वे प्रसन्न होते हैं। जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव पर आपके लिए क्या करना शुभ रहेगा।
hanuman janmotsav 2022
बेहद कंजूस होते हैं इन 4 राशियों के लोग, कमाते हैं बेशुमार दौलत Zodiac Sign
तुलसी की सूखी पत्ती चमकाएंगी आपकी किस्मत, जानें कैसे Tulsi Remedies
नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए
मान्यता है कि जो लोग हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती के दिन इस दोहे का पाठ करते हैं, उनके पास भूत-पिशााच और नकारात्मक शक्तियां नहीं आती हैं।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे
भय दूर करने के लिए
कई बार लोगों को अक्सर डर लगता है। ऐेसे में हनुमान जयंती पर सुबह हनुमान मंदिर में जाकर ग्यारह सौ बार नीचे दिये मंत्र रुद्राक्ष की माला से जप करें। ऐसा करने से सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है। मंत्र है- ओम् हं हनुमंते नम:
घर आए मेहमान से चाहकर भी नहीं पूछनी चाहिए ये 3 बातें Vishnu Purana
बीमारी से छुटकारा पाने के लिए
कुछ लोग बराबर बीमार पड़ने लगते है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन नीचे दिए गए चौपाई का पाठ करने से रोग दूर होते हैं। इसके अलावा जो लोग इस चौपाई का नियमित पाठ करते हैं, उन पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है।
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
मनोकामना की पूर्ति के लिए
किसी खास मनोकामना की पूर्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन ‘ओम् महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये’ इस मंत्र का 108 बार जप करें।
हमेशा रुपयों से भरा रहेगा पर्स तो राशि अनुसार रंग! आजमा लें Astro Tips
विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए
छात्रों को हनुमानजी की कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और शिक्षा में कामयाबी मिलती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।