haldi ke tips : मसाले और आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल होने वाली हल्दी (haldi ke tips) का ज्योतिष में भी (haldi ke tips) बहुत महत्व है। हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से है। वैसे तो सभी पूजा-पाठ और मांगलिक कामों में हल्दी का उपयोग होता है लेकिन भगवान विष्णु की पूजा बिना हल्दी के अधूरी है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने में हल्दी के उपाय बेहद कारगर हैं। ये उपाय किस्मत बदलने वाले हैं। वैसे तो ये उपाय किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन इन्हें गुरुवार के दिन करने से कई गुना बेहतर नतीजे मिलते हैं।
haldi ke tips
गुरु जल्द ही इन राशि वालों को करने वाले हैं मालामाल Jupiter Transit
आज से शनि संवारेंगे इन लोगों की किस्मत, देंगे सबकुछ shani uday
सफलता पाने का उपाय: जब भी किसी अहम काम के लिए निकलें तो गणेश जी को हल्दी का टीका लगाएं और फिर अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगाएं। सफलता जरूर मिलेगी। बेहतर होगा कि ऐसे शुभ और महत्वपूर्ण काम करने के लिए गुरुवार का दिन चुनें।
पैसों की तंगी दूर करने का उपाय: हाथ में हल्दी और अक्षत लेकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पूरे भक्ति भाव से किया गया पाठ आप पर विष्णुजी की कृपा कराएगा और कुछ ही दिन में आपके जीवन से पैसों की तंगी दूर होने लगेगी।
Maha Shivratri 2022 : भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये काम
बिगड़े काम बनाने का उपाय: यदि बार-बार काम बिगड़ रहे हों तो चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू किसी योग्य ब्राह्मण को दान में दें। साथ ही केले की जड़ में हल्दी छिड़कें। इससे सारी बाधाएं दूर होंगी।
खूब सारा धन पाने का उपाय: हल्दी की 5 साबुत गांठ लाल कपड़े में बांध लें और फिर उसे पैसे रखने की जगह पर रख लें। इस दौरान मां लक्ष्मी से खूब सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें। अगले महीने फिर से गांठ बदल दें। साथ ही पुरानी गांठों को किसी पवित्र स्थान जैसे मंदिर आदि के पास गड़ा दें। कुछ ही दिन में आय बढ़ जाएगी।
दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने का उपाय: हल्दी मिले उबटने को शरीर पर लगाने या नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर नहाने से दांपत्य जीवन में खुशियां-प्यार बढ़ता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।