Gathiya Ka Dard : व्यक्ति की (Gathiya Ka Dard) जैसे जैसे उम्र बढ़ने लगती है, वैसे ही कई प्रकार की बीमारियां भी उसे घेरने लगती है। (Gathiya Ka Dard) ऐसी ही एक बीमारी है, गठिया का दर्द। गठिया के रोगियों का जोड़ों का दर्द भी अपनी जकड़ में लेने लगता है। यदि आप गठिया के दर्द में राहत पाना चाहते हैं तो आपको अपने खानपान में कुछ बदलाव करना होगा। तुलसी, प्याज, लहसुन कुछ ऐसे पदार्थ है, जो गठिया के रोग में आराम देते हैं। ये सभी प्राकृतिक गुणों से भरपूर होते हैं। आर्थों सर्जन डा. सुभाष सहगल के अनुसार गठिया के दर्द से आराम पाने के लिए अपनाएं यह निम्न 4 घरेलू उपाय…
Gathiya Ka Dard
थायराइड की रोकथाम में बेहद फायदा देता है नारियल Coconut benefit
सपने में इन डरावनी चीजों के दिखने का मतलब है धन लाभ Dream Money
यदि आप गठिया के रोगी हैं तो आप के लिए बढ़ा हुआ वजन नुकसानदायक हो सकता है। इस वजह से आपके घुटनों और जोड़ों पर अधिक दबाव बना रहता है जिसकी वजह से आपको चलने फिरने में भी परेशानी हो सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए हेल्दी और न्यूट्रिशस डायट लें। अपना वजन कंट्रोल करें।
खुश हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, गुरु देंगे अपार धन Jupiter 2022
गर्म पानी से सिकाई किसी भी प्रकार के शरीर के दर्द में आराम देती है। खासकर जब आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तब। इसके लिए आपको एक बर्तन में सेंधा नमक के साथ गर्म पानी रखना है। उसमें दर्द वाले जोड़ पर तौलिए को इस पानी में डुबोकर या अगर पैरों में दर्द है तो पैरों को पानी में डुबोकर सिकाई कर सकते हैं।
ग्रहों का होगा जबरदस्त उलटफेर, जानिए क्या पड़ेगा आपकी जिंदगी पर प्रभाव Astrology
ओमेगा-3 फैटी एसिड हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इसमें गठिया के दर्द में आराम देने वाले फैट्स होते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड मछली के तेल में भी काफी मात्रा में होता है। इसलिए इसका सेवन जोड़ों के दर्द में आराम देता है।
रोजाना एक्सरसाइज करने से आपकी बॉडी की मोबिलिटी तो ठीक रहती है साथ ही आपके जोड़ों में भी फ्लैक्सिबिलिटी बनी रहेगी। जिससे इनमें दर्द भी कम होगा। आप रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें जैसे-ब्रिस्क वॉक, एरोबिक एक्सरसाइज, स्ट्रैंथ ट्रेंनिंग, स्ट्रेच एक्सरसाइज आदि।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।