Drinking water

जहर के समान है इस समय पानी पीना; जानें वजह Drinking water

Drinking water : आचार्य चाणक्य ने (Drinking water) अर्थशास्‍त्र, कूटनीति, राजनीति ही नहीं बल्कि व्‍यवहारिक जीवन (Drinking water) से जुड़ी कई अहम बातें भी बताई हैं। चाणक्‍य नीति में लिखी गईं बातें अच्‍छी सेहत, सुखी-सफल जीवन, खुशहाल रिश्‍तों, साधन संपन्‍न जीवन और अपार धन पाने में मदद करती हैं। इसके अलावा वे अच्‍छी सेहत के बारे में महत्‍वपूर्ण सलाह देती हैं।

Drinking water ऐसा पानी जहर है

Drinking water
Drinking water

एक माह तक सूर्य की तरह चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य! बरसेगी धन-दौलत Astrology

बहुत जल्द बदलने वाली है इन राशि वालों की किस्मत Mars Transit

आचार्य चाणक्‍य आयुर्वेद के भी ज्ञाता थे, उन्‍हें स्‍वस्‍थ रहने के कुछ अचूक मंत्र बताए हैं। आज शरीर के लिए बेहद जरूरी चीज पानी को लेकर आचार्य चाणक्‍य की विशेष सलाह के बारे में जानते हैं।

आचार्य चाणक्य ने चाणक्‍य नीति में पानी को लेकर लिखा है कि पानी हमेशा सही समय पर पीना चाहिए क्‍योंकि गलत समय पर पिया गया पानी जहर के समान है। आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि भोजन करने के तुरंत बाद पिया गया पानी जहर के समान होता है। यह हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। भोजन के पाचन में गड़बड़ी पैदा करता है।

जीवन में नहीं होगी धन की कमी, इन उपायों से करें आर्थिक स्थिति मजबूत 

अपना काम निकालने में माहिर होती हैं इन राशि की लड़कियां Zodiac sign 

Drinking water पानी पीने का सही समय
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि भोजन करने के आधा से एक घंटे बाद पिया गया पानी शारीरिक बल बढ़ाता है। वहीं भोजन के पचने के बाद पिया गया पानी सबसे उत्‍तम होता है और यह शरीर के लिए दवा की तरह काम करता है।

Drinking water
Drinking water

वहीं भोजन के बीच एक-दो घूंट पानी पीना बहुत अच्‍छा होता है। लेकिन भोजन के दौरान और भोजन के तुरंत बाद ढेर सारा पानी पीना सेहत को खराब कर देता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।